साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला जीतने के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अहम सलाह दी है। एबी डीविलियर्स ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को कहा है कि वो नाथन लियोन के खिलाफ अटैक करके खेलें। अगर वो ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो फिर उनके चांस बन सकते हैं।ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270 रनों पर घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का विशाल टार्गेट रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के बीच 71 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। कोहली 44 और रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अभी भी 280 रनों की जरूरत है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट और चटकाने हैं।नाथन लियोन के खिलाफ अटैक करके खेलना होगा - एबी डीविलियर्सएबी डीविलियर्स के मुताबिक इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को नाथन लियोन के खिलाफ अटैक करना होगा। उन्होंने ट्वीट करके कहा "अगर भारतीय बल्लेबाज नाथन लियोन के खिलाफ 5 के औसत से रन बनाते हैं और दूसरी नई गेंद तक ज्यादा से ज्यादा एक विकेट चटकाते हैं तो फिर क्या पता, जीत भी जाएं।"AB de Villiers@ABdeVilliers17If India can find a way to for Lyon to go at 5’s.. lose max 1 more wicket until the 2nd new ball.. u never know290131527If India can find a way to for Lyon to go at 5’s.. lose max 1 more wicket until the 2nd new ball.. u never knowAB de Villiers@ABdeVilliers17The long and short, absolutely have to be more attacking against Lyon6429265The long and short, absolutely have to be more attacking against Lyonआपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी इसको लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री के मुताबिक खेल में अजीब चीजें होती रहती हैं और इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज भारतीय टीम कर भी सकती है। पिच काफी अजीब रही है।