WTC Final - मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड को आउट करने की रणनीति का किया खुलासा

मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त बॉलिंग से ट्रैविस हेड को आउट किया था
मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त बॉलिंग से ट्रैविस हेड को आउट किया था

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने खुलासा किया है कि ट्रैविस हेड को आउट करने के लिए खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज किस रणनीति के साथ उतरे थे। सिराज के मुताबिक टीम ने फैसला किया था कि ट्रैविस हेड को केवल बाउंसर ही डालने हैं और इस रणनीति के तहत कामयाबी भी मिली।

Ad

ट्रैविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 174 गेंद पर 163 रनों की पारी खेली। खेल के पहले दिन वो 146 रन बनाकर नाबाद थे। हालांकि दूसरे दिन वो ज्यादा रन नहीं बना पाए और मोहम्मद सिराज की एक बाउंसर गेंद पर श्रीकर भरत को विकेटों के पीछे कैच थमा बैठे।

ट्रैविस हेड के खिलाफ हमने बाउंसर्स की रणनीति अपनाई थी - सिराज

मोहम्मद सिराज ने बताया कि ट्रैविस हेड को आउट करने के लिए क्या रणनीति बनाई गई थी। उन्होंने कहा,

हमने ट्रैविस हेड को केवल बाउंसर गेंदें ही डालने का फैसला किया और अगर वहां मार भी पड़ जाती तब भी हमें कोई दिक्कत नहीं थी। हम अपने इस प्लान पर कायम रहे और सफलता हासिल की। हमने दबाव बनाया और ज्यादा रन नहीं दिए और उससे भी मदद मिली। हमने कल भी बाउंसर्स का प्रयोग किया था लेकिन जो भी मौके आए वो गैप में चले गए। सिर्फ मेरी ही गेंद पर केवल चार-पांच चांस मिले। अगर हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की होती तो ऑस्ट्रेलिया 500 से ज्यादा रन बना देती।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन के खेल के बाद टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में है। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 469 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही है और स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बनी हुई है। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की चुनौती होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications