WTC Final की रेस से बाहर हैं ये 4 टीमें, बचे हुए सभी मैच जीतकर भी नही बनेगा काम?

Neeraj
CRICKET: JAN 06 Australia v Pakistan - Source: Getty
पाकिस्तान टीम लगभग बाहर हो चुकी है

England, Pakistan, West Indies, Bangladesh WTC Final Scenario: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए नौ टीमों ने जब अपने अभियान शुरू किए थे तो सभी ने फाइनल में जाने का सपना देखा होगा। हालांकि, अब तक कोई भी टीम फाइनल में अपना नाम पक्का नहीं कर सकी है। अगले जुलाई में इसका फाइनल खेला जाना है और लगभग चार टीमें ऐसी हैं जिनका फाइनल में पहुंचने का सपना लगभग खत्म हो चुका है। इन टीमों के जो मैच अभी बचे हैं उन सभी को जीतकर भी ये फाइनल में जाने का मौका चूक सकती हैं। आइए जानते हैं उन टीमों और उनके समीकरण के बारे में।

Ad

इन 4 टीमों का फाइनल में जाने का सपना टूटा

वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश वो चार टीमें हैं जिनका फाइनल में जाने का सपना लगभग टूट चुका है। अब तक नौ में से केवल एक ही टेस्ट जीत सकी वेस्टइंडीज का अंक प्रतिशत केवल 18.52 का है और वे अंक तालिका में अंतिम पायदान पर हैं। उनके चार टेस्ट बचे हुए हैं और यदि उन्होंने वो सभी मैच जीत भी लिए तो भी उनका अंक प्रतिशत केवल 43.59 का ही होगा जो उन्हें फाइनल में ले जाने के लिए नाकाफी होगा।

Ad

हाल ही में इंग्लैंड को हराने वाली पाकिस्तान को नौ में से छह टेस्ट में हार मिली है और वे 25.93 अंक प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर हैं। उन्हें अभी पांच टेस्ट और खेलने हैं। यदि पाकिस्तानी टीम बचे हुए सभी मैच जीत ले तो भी उनका अंक प्रतिशत 60 से नीचे ही रहेगा।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने के साथ कुल आठ में से तीन टेस्ट जीते हैं और उनका अंक प्रतिशत 34.38 का है। यदि उन्होंने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप भी कर दिया तो भी उनका अंक प्रतिशत 56.25 पर ही रुक जाएगा।

क्या इंग्लैंड के पास है कोई चांस?

इंग्लैंड ने इस टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक 18 टेस्ट खेले हैं, लेकिन इसमें से केवल नौ में ही उन्हें जीत मिली है। इंग्लैंड का अंक प्रतिशत प्रतिशत 43.06 है। यदि उन्होंने पाकिस्तान को अंतिम मैच में और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में जीत हासिल की तो उनका अंक प्रतिशत 57.95 तक पहुंचेगा। इस अंक प्रतिशत के साथ इंग्लैंड फाइनल में नहीं जा सकेगी। फाइनल में जाने के लिए अंक प्रतिशत 60 से ऊपर रखना ही होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications