WTC Final : विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से कौन है सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, दिग्गज खिलाड़ियों ने दिया जवाब 

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली दोनों की आंकड़ें टेस्ट फॉर्मेट में शानदार हैं
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली दोनों का टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की गिनती विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। फैंस के साथ-साथ कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी इस बात का फैसला करते समय दुविधा में पड़ जाते हैं कि इन दोनों में से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है। दोनों के ही आंकड़े बेहद शानदार हैं और विराट-स्मिथ 'फैब फोर' लिस्ट में भी शामिल हैं। ये दोनों दिग्गज इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में अपनी-अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी बीच आईसीसी ने कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से विराट और स्मिथ में से बेस्ट खिलाड़ी के तौर पर किसी एक चुनने के लिए कहा, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Ad

दरअसल, इस वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल (Ian Bell) से कोहली-स्मिथ में से कौन सा प्लेयर सर्वश्रेष्ठ है यह बताने को कहा गया। इस सवाल को सुनने के बाद तीनों ही दुविधा में पड़ गए। शुरुआत में सबसे पहले अकरम इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, 'हम सब जानते हैं कि विराट कोहली पिछले दस सालों से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और इसमें उनकी औसत 50 से ऊपर की रही है। जबकि स्टीव स्मिथ का नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार है लेकिन मेरे हिसाब से कोहली के पास स्पेशल टैलेंट है।'

Ad

फिर बेल ने कहा, 'स्टीव स्मिथ का बल्लेबाजी और रन बनाने का अपना अलग अंदाज है। करियर के शुरुआती दिनों से लेकर अब उनमें गजब का बदलाव आ गया है और वह मैदान पर हर शॉट बड़ी आसानी से खेलते हैं। दूसरी तरफ विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखना मुझे काफी पसंद है। उनकी कवर ड्राइव, पुल शॉट, कट शॉट को देखना काफी शानदार होता है। मेरे हिसाब से विराट बेस्ट हैं।'

पूर्व कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने स्टीव स्मिथ को टेस्ट फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया, जबकि वनडे और टी20 में विराट कोहली को उन्होंने बेस्ट प्लेयर के रुप में चुना।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications