डब्ल्यूवी रमन को बंगाल का बल्‍लेबाजी सलाहकार और लक्ष्मीरतन शुक्‍ला को मिलेगी हेड कोच की जिम्मेदारी 

डब्‍ल्‍यूवी रमन को बंगाल ने आगामी सीजन के लिए बल्‍लेबाजी सलाहकार नियुक्‍त किया
डब्‍ल्‍यूवी रमन को बंगाल ने आगामी सीजन के लिए बल्‍लेबाजी सलाहकार नियुक्‍त किया

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व क्रिकेटर डब्‍ल्‍यूवी रमन (WV Raman) को बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal Cricket team) ने आगामी सीजन के लिए बल्‍लेबाजी सलाहकार नियुक्‍त किया है। वहीं बंगाल के पूर्व कप्‍तान लक्ष्‍मी रतन शुक्‍ला (Laxmi Ratan Shukla) को नया कोच बनाया जाएगा।

Ad

बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी ने पीटीआई को सोमवार को बताया, 'लक्ष्‍मी रतन शुक्‍ला को मंगलवार को प्रमुख कोच बनाया जाएगा। वो हमारे अंडर-25 के कोच हैं और अधिकांश खिलाड़‍ियों के शुक्ला के साथ संबंध अच्‍छे हैं। शुक्‍ला अपनी जिंदगी में फाइटर रहे हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि बंगाल के लिए शुक्‍ला अपने नए आइडिया लेकर आएंगे।'

बता दें कि अरुण लाल ने हाल ही में बंगाल क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्‍तीफा दिया था, जिसके बाद नए लोगों की नियुक्ति की जा रही है। याद दिला दें कि अरुण लाल के मार्गदर्शन में बंगाल ने इस साल रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उसे मध्‍यप्रदेश से शिकस्‍त मिली थी। अरुण लाल के बारे में जानकारी मिली थी कि उनके इस्‍तीफे की जानकारी किसी खिलाड़ी को नहीं थी।

अरुण लाल ने अपने पद से इस्‍तीफा देने का कारण थकान और उम्र को बताया था। खिलाड़‍ियों को विश्‍वास नहीं था कि अरुण लाल इस्‍तीफा देंगे क्‍योंकि सेमीफाइनल में मध्‍यप्रदेश के हाथों शिकस्‍त झेलने के बाद लाल ने सभी खिलाड़‍ियों की हौसलाअफजाई की थी और उन्‍हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्‍साहित किया था।

बहरहाल, नई नियुक्ति के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने कहा, 'डब्‍ल्‍यूवी रमन ने प्रस्‍ताव स्‍वीकार कर लिया है। वो कई शिविर का हिस्‍सा रहेंगे, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उपलब्‍ध नहीं होंगे। इस पर दोनों पार्टियों ने सहमति जताई। कैब अध्‍यक्ष अविषेक डालमिया ने रमन से फोन करके पूछा कि उपलब्‍ध हैं तो तुरंत ही उन्‍होंने सलाहकार की जिम्‍मेदारी संभालने पर सहमति जताई।'

अधिकारी ने आगे कहा, 'रमन ने दो अलग कार्यकाल में बंगाल के हेड कोच के रूप में काम किया है और वो यहां के सेट-अप से अच्‍छी तरह वाकिफ हैं। वो असल में वीवीएस लक्ष्‍मण की जगह लेने जा रहे हैं, जो बंगाल के विजन 20-20 प्रोग्राम के हेड थे।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications