Sachin Tendulkar Indian team batting consultant: भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से पर्थ में अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करेगी। इस दौरे पर उन्हें पांच टेस्ट मैच खेलने हैं और यह उनके लिए कठिन दौरा होने वाला है। इस दौरे पर भारत ने पिछले दो बार लगातार सीरीज जीते हैं, लेकिन इस बार मामला कठिन दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की करारी हार मिली है। भारत के टॉप बल्लेबाज फिलहाल फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं और तेज गेंदबाजी भी मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में हल्की दिख रही है। हालांकि, इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज डब्ल्यूवी रमन ने भारत के लिए एक फायदे की बात बताई है।सचिन तेंदुलकर को बनाया जाए बल्लेबाजी सलाहकार- रमनभारत के लिए 11 टेस्ट और 27 वनडे खेलने वाले रमन ने सचिन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया जाए। रमन को लगता है कि यदि सचिन बल्लेबाजी टीम के साथ काम करते तो इसका भारत को भरपूर फायदा मिलता।उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मुझे लगता है कि यदि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी सलाहकार बनाती है तो इसका उन्हें फायदा मिलेगा। अब से दूसरे टेस्ट के बीच काफी समय है। आज के समय में सलाहकारों की नियुक्ति आम बात हो चुकी है। क्या इस बारे में सोचना चाहिए?"ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा रहा है सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शनऑस्ट्रेलिया में सचिन ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वैसा कम ही लोग कर सके हैं। भले ही सचिन कभी भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जिता सके, लेकिन उन्होंने वहां पर 53.20 की शानदार औसत से 1800 से अधिक रन बनाए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में छह टेस्ट शतक लगाए हैं। 2004 दौरे पर सिडनी में सचिन ने नाबाद 241 रनों की शानदार पारी खेली थी। कुल मिलाकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सचिन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 की शानदार औसत के साथ 3630 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक निकले हैं। सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।