Yash Dayal Accused in Rape Case Again: आईपीएल में RCB के लिए खेलने वाले यश दयाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। 17 दिन पहले यानी 6 जुलाई को उनके खिलाफ गाजियाबाद में रेप का केस दर्ज हुआ था। अब यश के खिलाफ जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में भी रेप का केस दर्ज हो गया है। पीड़ित लड़की का कहना कि यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर फंसाया है और 2 साल से भावनात्मक एवं पारिवारिक कमजोरी का फायदा उठाते हुए शारीरिक शोषण किया।यश दयाल पर दर्ज हुआ दूसरा रेप केसजयपुर के कालवाड़ क्षेत्र की रहने वाली इस लड़की ने 23 जुलाई को सांगानेर सदर थाना अपनी FIR में आरोप लगाया है कि यश ने उसे 11 और 12 अप्रैल की रात सीतापुरा स्थित होटल में बुलाया और फिर दुष्कर्म को अंजाम दिया। पीड़िता का कहना है कि यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने की मदद करने की बात कही थी। इसके जरिए यश ने नजदीकियां बढ़ाईं और जबरन सम्बन्ध बनाएं। पुलिस द्वारा इस मामले में पोक्सो एक्ट की धराएं लगाई गई हैं, क्योंकि लड़की की उम्र 18 साल से कम बताई गई है।गाजियाबाद में भी दर्ज है लड़की को फंसाने का केसमालूम हो कि 6 जुलाई को गाजियाबाद में भी इस तेज गेंदबाज के ऊपर शारीरिक शोषण करने को लेकर केस दर्ज हुआ था। युवती ने यश पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। हालांकि, इस मामले में यश क इलाहाबाद हाईकोर्ट से थोड़ी राहत मिली हुई है। उनकी गिरफ्तारी पर अस्थाई रोक लगाई हुई है।इस मामले की जब कोर्ट में सुनवाई हुई, तो कोर्ट ने सवाल उठाया कि जब आप पांच साल तक यश के साथ रहीं, तो संबंध बनाने में आपकी भी सहमति रही होगी। तो अब अचानक रेप केस क्यों दर्ज कराया गया? कोर्ट का कहना था कि कोई पांच सालों तक किसी का इस तरह से फायदा नहीं उठा सकता। अब ये देखने वाली बात होगी कि जयपुर की लड़की ने यश पर जो आरोप लगाए हैं, वो कहां तक सही साबित होते हैं और इस मामले में RCB का ये तेज गेंदबाज अपनी सफाई में क्या कहता है।