भारत का स्टार बल्लेबाज बना ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने की थी रनों की बारिश

India  v England - 2nd Test Match: Day Two
India v England - 2nd Test Match: Day Two

आईसीसी ने मंगलवार, 12 मार्च को फरवरी माह में शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड (ICC Player of the Month) जीतने वाले खिलाड़ियों के नामों का खुलासा कर दिया। पुरुष वर्ग में भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बाजी मारी, जबकि महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड विजेता बनीं। जायसवाल के साथ दावेदारों में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के पैथुम निसांका भी शामिल थे, जबकि सदरलैंड को यूएसए की कविशा एगोडागे और एशा ओझा की चुनौती मिली थी। हालाँकि, ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में अन्य की तुलना में अव्वल रहे।

Ad

यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 712 बनाये थे, जो किसी भी भारतीय द्वारा इंग्लिश टीम के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा का रिकॉर्ड भी है। इनमें से 560 रन जायसवाल ने फरवरी महीने में खेले गए तीन मैचों में बनाये थे, जिसमें दो लगातार दोहरे शतक भी शामिल थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में 209 और तीसरे टेस्ट में नाबाद 214 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने चौथे मुकाबले में अर्धशतक भी जड़ा था।

22 वर्षीय ने अवार्ड जीतने पर ख़ुशी जाहिर की और कहा,

मैं इस आईसीसी अवार्ड को जीतकर बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में और जीतूंगा। यह मेरी पहली पांच मैचों की सीरीज है और मेरे साथियों के साथ यह शानदार अनुभव रहा। मैं अपने अभ्यास सत्रों में कड़ी मेहनत करना जारी रखता हूं, अपने सीनियर्स से सीखता हूं और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता हूं। मेरा मुख्य आकर्षण शायद राजकोट में मेरे दोहरे शतक का जश्न मनाना था। यह कुछ ऐसा था जिसका मैंने वास्तव में आनंद लिया। मैं वास्तव में इस पल का आनंद ले रहा हूं और मैं अगली सीरीज का इंतजार कर रहा हूं।
Ad

वहीं, महिला वर्ग में अवार्ड की विजेता बनीं एनाबेल सदरलैंड ने कहा,

प्लेयर ऑफ द मंथ बनना एक बड़ा सम्मान है और टीम के लिए एक सफल घरेलू गर्मियों को समाप्त करने का एक अच्छा तरीका है। दक्षिण अफ्रीका हमेशा मजबूत प्रतिद्वंद्वी है और उसके खिलाफ घरेलू टेस्ट में खेलना मुझे गर्व है। टेस्ट क्रिकेट हमेशा अहम आकर्षण रहा है और उस मैच को जीतने में योगदान देना वास्तव में विशेष था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications