Why did Yashasvi Jaiswal leave Mumbai Domestic Team: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच पूरी तरह से इन दिनों वर्ल्ड क्रिकेट पर छाया हुआ है। आईपीएल के जबरदस्त रोचक सफर के बीच इस लीग से बाहर भारतीय घरेलू क्रिकेट से एक बहुत बड़ी खबर आयी। जहां बुधवार को टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अचानक ही अपने घरेलू टीम मुंबई का साथ छोड़कर गोवा टीम का दामन थामने का फैसला कर लिया है।
यशस्वी जायसवाल ने छोड़ा मुंबई का साथ, थामा गोवा का दामन
भारतीय टीम में टेस्ट फॉर्मेट के मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हो चुके यशस्वी जायसवाल ने हैरान करने वाला फैसला करते हुए टीम टीम के साथ अपने डोमेस्टिक क्रिकेट का आगाज किया उसी टीम को छोड़ दिया है। रणजी में सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनने वाले मुंबई की टीम को छोड़ने को लेकर अब यशस्वी जायसवाल पर लगातार कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल ने बीसीसीआई को घरेलू टीम बदलने के लिए एनओसी की मांग की है और इसके लिए लेटर लिखा है। इसी बीच यशस्वी पर उठते सवालों के बीच उन्होंने खुद ही इस बात से पर्दा हटा दिया है और चुप्पी तोड़ने हुए मुंबई को छोड़कर गोवा क्रिकेट टीम में जाने को लेकर वजह का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि वो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के हमेशा आभारी रहेंगे और लीडरशिप ऑफर की वजह से मुंबई का साथ छोड़ा है। उन्होंने अपने इस खुलासे से ट्रोल कर रहे लोगों की बोलती बंद कर दी है।
गोवा से मिला लीडरशिप का ऑफर- यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से बात करते हुए कहा कि,
"ये मेरे लिए बहुत कठिन फैसला था, क्योंकि मैं जो भी हूं, वह मुंबई की वजह से ही हूं। इस शहर ने ही मुझे क्रिकेटर बनाया। इसके लिए मैं जीवनभर एमसीए का आभारी रहूंगा।"
इस युवा स्टार खिलाड़ी ने आगे कहा कि,
"गोवा ने मुझे नया मौका दिया है। मुझे गोवा ने लीडरशिप रोल ऑफर किया है। मेरा सबसे पहला लक्ष्य भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुझे जब भी नेशनल ड्यूटी से ब्रेक मिलेगा, तब गोवा के लिए खेलूंगा। इसके साथ ही प्रयास करूंगा कि टीम को घरेलू टूर्नामेंट में आगे लेकर जाऊं।"