यशस्वी जायसवाल का ICC T20I रैंकिंग में धमाका; बाबर और रिज़वान को पीछे छोड़ने का मौका, शुभमन गिल को भी हुआ फायदा 

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है (Photo Credit:X/@BCCI)
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है (Photo Credit:X/@BCCI)

Yashsasvi Jaiswal ranking: आईसीसी का साप्ताहिक रैंकिग अपडेट जारी हो चुका है और इस बार भी कई भारतीय खिलाड़ी को काफी फायदा हुआ है। पिछले हफ्ते जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम तीन मुकाबलों के आधार पर बदलाव देखने को मिले हैं। इन मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा, जिसमें यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल का नाम सबसे आगे रहा।

Ad

फिल साल्ट ने की सूर्यकुमार यादव की बराबरी

आईसीसी मेंस बल्लेबाजी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बरकरार हैं। उनकी 844 रेटिंग हैं। हालांकि, दूसरे स्थान पर मौजूद सूर्यकुमार यादव को झटका लगा है, क्योंकि अब इंग्लैंड के फिल साल्ट ने उनकी बराबरी कर ली है। वहीं, चौथे और पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान मौजूद हैं।

यशस्वी जायसवाल की हो सकती है टॉप 5 में एंट्री

टॉप 5 के बाहर भारत के यशस्वी जायसवाल को चार स्थान का फायदा हुआ है, जिसकी मदद से वह अब छठे स्थान पर आ गए हैं। जायसवाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतिम तीन टी20 खेले और सीरीज के चौथे मैच में नाबाद 93 रन की धुआंधार पारी खेली। हालांकि, जायसवाल के फायदे से कुछ को नुकसान भी हुआ है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, भारत के ऋतुराज गायकवाड़, वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। ये सभी क्रमशः सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं।

Ad

शुभमन गिल ने लगाई बड़ी छलांग

कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन अच्छा रहा और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें 36 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications