RCB vs RR : यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, IPL में यह कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

2025 IPL - Royal Challengers Bengaluru v Rajasthan Royals - Source: Getty
2025 IPL - Royal Challengers Bengaluru v Rajasthan Royals - Source: Getty

Yashasvi Jaiswal Makes Big Record : आईपीएल 2025 में गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने काफी धुआंधार पारी खेली। वो अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यशस्वी जायसवाल हालांकि अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बड़ा कीर्तिमान जरूर अपने नाम कर लिया। यशस्वी जायसवाल अब पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में तीन बार छक्के से पारी का आगाज किया है।

Ad

यशस्वी जायसवाल ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में मात्र 19 गेंद पर 49 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने काफी तेज शुरुआत राजस्थान रॉयल्स को दिलाई थी। यशस्वी जायसवाल ने आते ही पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया और इसके साथ ही अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान भी दर्ज कर लिया।

यशस्वी जायसवाल ने छक्कों के मामले में हासिल किया खास कीर्तिमान

अब यशस्वी जायसवाल आईपीएल मैच की पारी में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 3 बार छक्के से आगाज किया है। अभी तक कुल आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल मैच की पारी का आगाज छक्के से किया है लेकिन यशस्वी जायसवाल कुल 3 बार यह कारनामा कर चुके हैं और सभी खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं। यशस्वी जायसवाल के अलावा नमन ओझा, मयंक अग्रवाल, सुनील नरेन, विराट कोहली, रॉबिन उथप्पा, फिल साल्ट और प्रियांश आर्या एक-एक बार यह कारनामा कर चुके हैं।

मुकाबले की अगर बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली ने 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि देवदत्त पडीक्कल ने 27 गेंद पर 50 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने मात्र 19 गेंद पर 49 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी ने इस सीजन अपने होम ग्राउंड में यह पहली जीत दर्ज की है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications