Indian Team Changes For 2nd ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस दौरान टीम इंडिया ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की। भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में इस मुकाबले को अपने नाम किया। भारत के लिए इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ प्लेयर्स का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें शायद कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाए।हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका पत्ता कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।3.कुलदीप यादवटीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से कुलदीप यादव का पत्ता दूसरे मैच से कट सकता है। उन्हें पहले वनडे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था। उन्हें पूरी तरह से गेंदबाजी का भी मौका मिला लेकिन उनका परफॉर्मेंस इतना कुछ खास नहीं रहा। कुलदीप यादव ने अपने 9.4 ओवर्स के स्पेल में 53 रन दे दिए और इस दौरान महज एक ही विकेट ले पाए। ऐसे में हो सकता है कि अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से उन्हें ड्रॉप कर दिया जाए।2.मोहम्मद शमीदिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में खिलाया गया था। इस दौरान शमी की गेंदबाजी अच्छी रही। उन्होंने अपने 8 ओवरों के स्पेल में 1 मेडन डाला और 38 रन देकर 1 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने वैसे तो अच्छी गेंदबाजी की लेकिन वो हाल ही में इंजरी से लौटे हैं। अगर टीम मैनेजमेंट ने उनके वर्कलोड को लेकर एहतियात बरता तो फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।1.यशस्वी जायसवालयशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे मैच में डेब्यू का मौका मिला। हालांकि वो इस मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पाए। अपने पहले वनडे मैच में यशस्वी जायसवाल 22 गेंद पर 15 रन ही बना सके। अगर विराट कोहली इंजरी की वजह से बाहर ना हुए होते तो फिर यशस्वी को शायद खेलने का मौका ना मिलता। अगर कोहली अगले मैच के लिए फिट होते हैं तो फिर यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है।