भारतीय टेस्ट टीम में चयन होने पर यशस्वी जायसवाल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया किस तरह से उनके पिता भावुक हो गए

यशस्वी जायसवाल का रणजी में परफॉर्मेंस अच्छा रहा है
यशस्वी जायसवाल का रणजी में परफॉर्मेंस अच्छा रहा है

आईपीएल 2023 (IPL) में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इंडियन टीम में चुन लिया गया है। वेस्टइंडीज टूर के लिए यशस्वी जायसवाल को भारत की टेस्ट टीम में जगह दी गई है और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। यशस्वी जायसवाल ने कहा कि वो टीम में चुने जाने से काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और ये खबर सुनकर उनके पिता काफी भावुक भी हो गए।

Ad

आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में थे। इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी यशस्वी काफी रन बना चुके हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में वो रन बना चुके हैं और अब उसका उन्हें ईनाम मिला है।

मैं इस मौके को लेकर काफी एक्साइटेड हूं - यशस्वी जायसवाल

जायसवाल के मुताबिक वो मौका मिलने पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा,

मेरे पिता को जब मेरे सेलेक्शन की बात पता चली तो फिर वो रोने लगे। मैं अभी तक अपनी मां से नहीं मिल पाया हूं। मुझे कुछ समय बाद उनसे मिलने का मौका मिलेगा। मैं सुबह से ही बाहर था। प्रैक्टिस किया और उसके बाद और भी काम थे। मैं इस वक्त काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश करुंगा। मैं एक्साइटेड जरूर हूं लेकिन मैदान में जाकर खुद को एक्सप्रेस करना चाहता हूं। मैं थोड़ा नर्वस भी था, क्योंकि जब तक आपको पता नहीं चलता है कि सेलेक्शन हो गया है, वो चीज दिमाग में चलती रहती है। हालांकि अब काफी अच्छा लग रहा है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के अगले महीने से वेस्टइंडीज टूर पर जाना है। टीम 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज और फिर टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications