Rohit Sharma gives special message to Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत ओवल में पांचवां और सीरीज़ का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहा है। इस मुकाबले का तीसरा दिन भारत के नाम रहा। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप ने अपने टेस्ट करियर का मेडन पचासा ठोका। आकाश के अलावा रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अर्धशतक लगाए। नतीजतन भारत इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य देने में सफल रहा। इन सब के अलावा इस मैच में एक और ख़ास बात रही। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रोहित शर्मा ने स्टैंड से ही महफ़िल लूट ली। वह भारतीय टीम को सपोर्ट करते नज़र आए। इतना ही नहीं उन्होंने शतकवीर जायसवाल को एक ख़ास मैसेज भी दिया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मीडिया से बातचीत के दौरान जायसवाल ने खुलासा किया कि रोहित शर्मा ने उन्हें खेलते रहने का संदेश दिया था। उन्होंने कहा, "मैंने रोहित भाई को देखा और उन्हें नमस्ते कहा, तो उन्होंने भी मुझे एक संदेश दिया, ‘खेलते रहना’।”सीनियर खिलाड़ियों की मदद से गेम में सुधार ला रहे यशस्वीइस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यशस्वी जायसवाल ने बताया कि कैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी गेम को बेहतर करने में मदद की। उन्होंने कहा, "मुझे लगातार बहुत सारे मैसेज मिलते रहते हैं। जब से मैंने सीनियर्स खासकर रोहित और विराट भाई के साथ के साथ खेलना शुरू किया है, उनके साथ खेलने से मुझे एक इंसान के तौर पर बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने देखा कि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने क्या हासिल किया है, और खुद को उसके लिए कैसे तैयार किया है। ये सब देखकर मुझे खुद को एक खिलाड़ी के रूप में सुधारने में काफी मदद मिली है। अब जब मैं केएल भाई जैसे अपने साथियों के साथ खेल रहा हूं, तो हमारे बीच गेम को लेकर जो बातचीत होती है कि हम क्रिकेट के बारे में कैसे सोचते हैं वो सब मुझे काफी कुछ सिखाता है और मेरा नजरिया भी बदलता है।"बताते चलें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं। मोहम्मद सिराज ने ओपनर जैक क्रॉली को 14 रन के पर्सनल स्कोर पर बोल्ड किया है। भारत को ओवल फतेह करने के लिए केवल 9 विकेट की जरूरत है।