MI की बल्लेबाज अनंत-राधिका की शादी में हुई शामिल, एमएस धोनी और अभिनेताओं के साथ फोटो की शेयर

Yastika Bhatia
बल्लेबाज यास्तिका भाटिया अनंत और राधिका की शादी में हुई शामिल (photo credit: instagram/ yastika.bhatia)

Yastika Bhatia attends Anant and Radhika wedding: एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी काफी चर्चा में रही। कल शुक्रवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हमेशा- हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। अनंत और राधिका की शादी की रस्में मार्च से ही शुरू हो गई थी। आपको बता दें कि अनंत अंबानी की शादी में देश ही नहीं दुनिया भर और बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की महान हस्तियां भी शामिल हुई है। वहीं अनंत अंबानी की शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें महिला टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने भी शिरकत की।

Ad

विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया हुई शामिल

12 जुलाई, शुक्रवार को अनंत राधिका की शादी में भारत की विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने भी शिरकत की। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक 'जादुई शाम' का आनंद लिया। आपको बता दें कि यास्तिका महिला प्रीमियर लीग में अंबानी के स्वामित्व वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए खेलती हैं। अनंत अंबानी की शादी में यास्तिका भारतीय टीम के क्रिकेटरों और बॉलीवुड हस्तियों से मिली।

एमएस धोनी और राजकुमार राव सभी के साथ की फोटो शेयर

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनंत और राधिका की शादी की फोटों शेयर की। और कैप्शन लिखा 'जादुई शाम' यास्तिका ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, जोंटी रोड्स, बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना सहित उनकी भारतीय महिला टीम की साथियों के साथ पोज देते हुए फोटो ली। शादी समारोह ने यास्तिका ने पीले और फिरोजी रंग का डिज़ाइनर लहंगा पहना है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Ad

केएल राहुल और अथिया शेट्टी अपने परिवार के साथ हुई शामिल

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी अपने परिवार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शुक्रवार को मुंबई में शामिल हुए। अथिया के साथ सुनील शेट्टी, माना शेट्टी और अहान भी थे। राहुल के श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में वापसी की उम्मीद है। क्रिकेटर केएल राहुल ने ऑफ-व्हाइट और पीले रंग की शेरवानी पहनी हुई। इस लुक में केएल राहुल काफी हैंडसम लग रहे थे वहीं आथिया ने भी सुंदर साड़ी पहनी हुई थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications