'आप शुरू से ही फ्रॉड थे',बाबर आजम के ऊपर भड़के शोएब अख्तर, विराट कोहली का दिया उदाहरण

बाबर आजम रहे फ्लॉप, विराट कोहली ने जड़ा शतक
बाबर आजम रहे फ्लॉप, विराट कोहली ने जड़ा शतक

Shoaib Akhtar Slams Babar Azam : पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने बेहद आसानी के साथ पाकिस्तान को हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम की काफी आलोचना की जा रही है। बाबर आजम भारत के खिलाफ भी फ्लॉप रहे और इसी वजह से उन्हें जमकर निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बाबर आजम पर सवाल उठाया है। उन्होंने बाबर आजम को फ्रॉड बताया है।

Ad

बाबर आजम सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फ्लॉप रहे थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था लेकिन स्ट्राइक रेट के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। भारत के खिलाफ मैच में वो काफी अच्छे लय में लग रहे थे। बाबर आजम ने अपनी पारी में 5 चौके लगा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि वो इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो 23 रन बनाकर आउट हो गए।

बाबर आजम के सोचने का तरीका ही गलत है - शोएब अख्तर

पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। पीटीवी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा,

विराट कोहली के हीरो सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 100 शतक लगाए थे। तो विराट कोहली उनके पीछे जा रहे हैं। जबकि बाबर आजम के हीरो टुक-टुक हैं। आपने अपना हीरो ही गलत चुना है। आपके सोचने का तरीका ही गलत है, आप शुरु से ही फ्रॉड हैं और शुरु से ही पकड़े गए हैं। आपने चैंपियंस ट्रॉफी में यह बताया कि आप नंबर वन बन गए हैं। आप नंबर वन नहीं बने हैं। अगर आप यही पैसे लगाकर उनके मुल्क में खेलते तो आपकी क्रिकेट टीम बन जाती।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को विराट कोहली के जबरदस्त शतक की बदौलत 4 विकेट खोकर 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications