शाहिद अफरीदी का सरेआम उड़ा मजाक; साथी खिलाड़ी ने ही ले लिए मजे, देखें मजेदार Video

Sneha
Shahid Afridi
शाहिद अफरीदी (Photo Credit - Instagram - safridiofficial)

Younis khan trolls Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का अंतरराष्ट्रीय करियर दो दशक से ज्यादा का रहा। साल 1996 में उन्होंने अपना डेब्यू मैच खेला और 2018 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए और 500 से अधिक विकेट लिए। हालांकि, हाल ही में उनके एक साथी खिलाड़ी ने लाइव शो में उनका मजाक बनाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Ad

शाहिद अफरीदी का एक शो में उड़ा मजाक

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में खेले थे। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस पाकिस्तानी टीम के कप्तान यूनिस खान थे। यूनिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वह इसमें एक गेम खेल रहे हैं, जहां खिलाड़ियों की पहचान करनी थी। तभी शो का होस्ट उनसे कहता है कि जब पाकिस्तान का स्कोर 51 पर 5 विकेट होता था तो ये आते थे और 51 पर 6 विकेट हो जाते थे।

यूनिस ये सुनते ही शाहिद अफरीदी का नाम ले लेते हैं और फैंस काफी हंसने लगते हैं। बता दें, अफरीदी अपने करियर के दौरान कई बार 0 पर आउट हुए थे, जिसके चलते उन्हें आज भी ट्रोल किया जाता है। अफरीदी ने अपने करियर में कुल 524 मैच खेले थे, इस दौरान वह 44 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे।

Ad

शाहिद अफरीदी का ऐसा करा करियर

अफरीदी के डेब्यू के समय उनकी उम्र 16 साल बताई गई थी। अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में लिखा कि डेब्यू के वक्त तब मैं 16 का नहीं बल्कि 19 साल का था। मेरा जन्म 1975 में हुआ है। अफरीदी ने कई बार संन्यास लिया और फिर मैदान पर लौटे। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मई 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला।

अपने करियर में अफरीदी ने 27 टेस्ट मैच में 1716 रन बनाए और 48 विकेट लिए। वहीं 398 वनडे में 8064 रन बनाए और 395 विकेट भी अपने नाम किए। शाहिद ने 99 टी20 मैच भी खेले, जिसमें उनके नाम 1416 रन और 98 विकेट दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications