मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) ने अपने करियर का 700वां गोल इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में एवर्टन के खिलाफ किया। इस मौके पर क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उन्हें बधाई दी है। उनका यह बधाई वाला ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर युवराज को ट्रोल भी कर रहे हैं।दरअसल, रोनाल्डो ने प्रीमियर लीग में एवर्टन के खिलाफ गोल किया। इस गोल के साथ उन्होंने अपने करियर में 700 गोल पूरे कर लिए। रोनाल्डो फुटबॉलर एंटनी मार्शल के घायल होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर खेल रहे थे। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें काफी बधाईयां मिल रही हैं। क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इस मौके पर रोनाल्डो के लिए ट्विटर पर एक ट्वीट किया।युवराज ने अपने ट्वीट में लिखा,किंग वापस आ गया है। फॉर्म आता जाता रहता है लेकिन क्लास हमेशा की होती है। रोनाल्डो आपका 700 क्लब में स्वागत है।Yuvraj Singh@YUVSTRONG12King is back ! Form is temporary class is forever !!! @Cristiano welcome to 700 club ! No7 #GOAT𓃵 #legend siiiiiiiiiiii !!!!! @ManUtd354893492King 👑 is back ! Form is temporary class is forever !!! @Cristiano welcome to 700 club ! No7 #GOAT𓃵 #legend siiiiiiiiiiii !!!!! @ManUtdयुवराज सिंह के इस ट्वीट पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस रोनाल्डो को बधाई दे रहे हैं, तो वहीं कुछ युवराज को इस ट्वीट के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।दरअसल, रोनाल्डो 700 गोल की उपलब्धि प्राप्त करने वाले पहले फुटबॉलर हैं। ऐसे में युवराज का क्लब में स्वागत करना फैंस को सही नहीं लगा। उनका कहना है कि अगर वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं तो फिर क्लब कैसे हो सकता है। फैंस ने ट्विटर पर मजेदार ट्वीट किए हैं।F U R K Y@thisisfurky@YUVSTRONG12 @Cristiano @ManUtd Welcome to 700 club una. Which 700 club you in pal?3@YUVSTRONG12 @Cristiano @ManUtd Welcome to 700 club una. Which 700 club you in pal?(700 क्लब में स्वागत है। आप किस 700 क्लब में हैं?)Harsh Agarwal 🇮🇳@iam_Agarwal@YUVSTRONG12 @Cristiano @ManUtd Welcome?Bhai Goals ka haiRuns ka nai@YUVSTRONG12 @Cristiano @ManUtd Welcome?Bhai Goals ka haiRuns ka naiPapiii🎭🇳🇬🇬🇧⌚@Fynboimike@YUVSTRONG12 @Cristiano @ManUtd I thought he opened the club@YUVSTRONG12 @Cristiano @ManUtd I thought he opened the club(मुझे लगा यह क्लब उन्होंने ही शुरु किया है।)