Yuvraj Singh and Mohammad Kaif Viral video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की दोस्ती किसी से छिपी नहीं हैं। भले ही दोनों को क्रिकेट से रिटायर हुए काफी टाइम बीत गया हो लेकिन आज भी दोनों की दोस्ती बिल्कुल पहले की तरह ही कायम है। वहीं युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह दोनों ने ही इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवराज सिंह अपने जिगरी यार के शहर प्रयागराज घूमने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान युवराज, मोहम्मद कैफ के घर भी पहुंचे।युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ का वीडियोमोहम्मद कैफ ने शनिवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी और युवी की तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में युवराज को कैफ की फैमिली के साथ देखा जा सकता है। एक वीडियो फ्लाइट का है, जिसमें युवराज को कैफ प्रयागराज के बारे में बताते हैं। वह कहते हैं कि संगम में डुबकी लगाने से पाप धुलता है। वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा संगम के शहर में पुराना संगम, युवी भाई को मेरे घर और शहर में स्वागत है। Brother great to catch up।। View this post on Instagram Instagram Postवीडियो में मोहम्मद कैफ बताते हैं कि युवराज सिंह उनसे इलाहाबाद के बारे में जानना चाहते हैं। फिर वह युवी से पूछते हैं कि आप इलाहाबाद के बारे में क्या जानते हैं? कैफ का जवाब देते हुए युवी कहते हैं कि "इलाहाबाद के बारे में यही जानते हैं कि हमारे साथ एक अंडर-19 का प्लेयर था। हमारे इलाहाबादी दोस्त ने हमको मैच जिताया। इतना कहकर युवी कहते हैं कि अपने को इलाहाबाद का इतना ही आइडिया। फिर दोनों एक साथ कहते है कि अमिताभ बच्चन, इलाहाबाद से हैं।"फिर मोहम्मद कैफ युवी से बात करते हुए कहते हैं कि "आपको इलाहाबाद की चाट खिलानी है, इलाहाबाद में पतंगबाजी बहुत फेमस है। पतंगबाजी करानी है। इलाहाबाद में कंपनी बाग है, वहां वॉक करते हैं। हमारा बचपन वहां बिता है। वहां प्रैक्टिस करके निकले हैं।” फिर युवराज सिंह कैफ से पूछते हैं वहां वॉक कर सकते हैं? कैफ कहते हैं, “वॉक कर लेंगे। और संगम में डुबकी लगाने से पापों का प्रायश्चित होता है।” युवराज सिंह कहते हैं, “बस मेरे ही पाप हैं, बाकी सबके पाप तो धुले हुए हैं। हमारे साथ आप भी आएंगे तो अच्छा होगा।”