भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का आज जन्मदिन है और उनके साथ खेल चुके कई क्रिकेटर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी उनको खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।गौतम गंभीर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। गंभीर ने भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। गंभीर ने 2007 टी20 विश्वकप के फाइनल में 75 और 2011 विश्वकप के फाइनल में 97 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। गंभीर की महत्वपूर्ण पारियों की ही बदौलत भारत वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुआ।गौतम गंभीर के जन्मदिन पर युवराज और रैना की प्रतिक्रियाउनके जन्मदिन पर सुरेश रैना और युवराज सिंह ने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी। युवराज सिंह ने गंभीर को असली चैंपियन बताया और सुरेश रैना ने उन्हें अपना सच्चा दोस्त कहा।युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा 'मेरे प्यारे भाई गौतम गंभीर आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप हर एक मायने में चैंपियन हैं। आपको ढेर सारा प्यार। उम्मीद है जल्द मुलाकात होगी।Yuvraj Singh@YUVSTRONG12Wishing a very Happy Birthday to my dear brother @GautamGambhir - a champion in every sense! Lots of love GG. Hope to see you soon 🤗13529603Wishing a very Happy Birthday to my dear brother @GautamGambhir - a champion in every sense! Lots of love GG. Hope to see you soon ❤️🤗 https://t.co/qdz0xpajucवहीं सुरेश रैना ने भी गौतम गंभीर को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा 'गौतम गंभीर को मैं उनके जन्मदिन पर काफी प्यार देता हूं और उनके सफल होने की कामना करता हूं। वो एक सच्चे दोस्त और बेहतरीन इंसान हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई। आपका दिन अच्छा हो ये साल खुशियों से भरा रहे।'Suresh Raina🇮🇳@ImRainaWishing @GautamGambhir all the love and success on his Birthday today! A true friend and a gracious human being. Happy Birthday brother, have a great day and a fulfilling year ahead.12396465Wishing @GautamGambhir all the love and success on his Birthday today! A true friend and a gracious human being. Happy Birthday brother, have a great day and a fulfilling year ahead. https://t.co/SOFCaFrPscआपको बता दें कि सुरेश रैना और युवराज सिंह ने कई सालों तक गौतम गंभीर के साथ क्रिकेट खेला है। इन तीनों ने मिलकर कई मुकाबले टीम इंडिया को जिताए हैं। गंभीर और युवराज तो 2007 के टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे और टीम को चैंपियन बनाने में इन्होंने अपना अहम योगदान दिया था। हाल ही में गौतम गंभीर लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे।