Yuvraj Singh Best Forever XI includes only 3 Indians: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने हाल ही में अपनी बेस्ट फॉरएवर XI का चुनाव किया, जिसमें उन्होंने भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को शामिल नहीं किया। युवराज सिंह फ़िलहाल वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ़ लेजेंड्स लीग में हिस्सा ले रहे हैं। उनकी कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब खिताब के लिए पाकिस्तान की टीम से भारत की भिड़ंत होगी। इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को मात दी थी, जिसमें युवराज सिंह ने 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच अपने नाम किया।सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद युवराज सिंह का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने अपनी बेस्ट फॉरएवर XI का चयन किया। उन्होंने सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम लिया तो उसके बाद रिकी पोंटिंग का चयन किया। नंबर 3 और 4 पर युवराज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना, तो नंबर 5 पर एबी डीविलियर्स का नाम लिया। युवराज की इस टीम में विकेटकीपर की भूमिका में एडम गिलक्रिस्ट होंगे, तो गेंदबाजों में युवराज सिंह ने शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैकग्राथ और वसीम अकरम में चुना है और अंत में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ का नाम भी लिया। अपनी टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में युवराज सिंह ने खुद को चुना है। View this post on Instagram Instagram Postऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ चला युवराज सिंह का बल्लाऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कंगारू गेंदबाजों ने अंबाती रायुडू और सुरेश रैना को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। रायुडू ने 14 और रैना ने 5 रन बनाए लेकिन रॉबिन उथप्पा ने एक छोर से धुआंधार बल्लेबाजी की और उन्होंने 35 गेंद पर 65 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।उथप्पा के आउट होने के बाद युवराज सिंह का पुराना अंदाज देखने को मिला और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। युवी ने 28 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। भारत के लिए 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाये और ऑस्ट्रेलिया के सामने 255 रन का विशाल लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस लक्ष्य के जवाब में केवल 168 रन बना पाई और मुकाबले को 86 रन से गंवा दिया।