World Championship Of Legends IND vs AUS: इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रन से धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए इंडिया की टीम ने 20 ओवर में 254/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे ओवर खेलकर 168/7 का ही स्कोर बना पाई। कप्तान युवराज सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह की जबरदस्त बल्लेबाजीऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कंगारू गेंदबाजों ने अंबाती रायुडू और सुरेश रैना को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। रायुडू ने 14 और रैना ने 5 रन बनाए लेकिन रॉबिन उथप्पा ने एक छोर से धुआंधार बल्लेबाजी की और उन्होंने 35 गेंद पर 65 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उथप्पा के आउट होने के बाद युवराज सिंह का पुराना अंदाज देखने को मिला और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। युवी ने 28 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। उनका विकेट 14वें ओवर में 157 के स्कोर पर गिरा।इरफ़ान पठान और युसूफ पठान ने पारी को धमाकेदार अंदाज में किया फिनिशआखिरी के ओवर्स में पठान भाइयों का तूफान देखने को मिला। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया और पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया। युसूफ ने 23 गेंद पर 51 और इरफ़ान ने 19 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इस तरह इंडिया चैंपियंस ने 255 का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर सिडल ने 4 विकेट लिए। View this post on Instagram Instagram Postऑस्ट्रेलिया पर शुरू से ही बड़े स्कोर का दबाव देखने को मिला और उनकी तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया। टिम पेन ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली। वहीं, नाथन कुल्टर-नाइल ने भी 30 रन बनाए। बड़ी पारी के अभाव में पूरे ओवर खेलने में सफल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस लक्ष्य से काफी दूर रह गई।भारत और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनलदिन के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 20 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी। वहीं, अब भारत ने भी खिताबी मुकाबले में प्रवेश का कर लिया है। ख़िताब के लिए पाकिस्तान चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस के बीच मुकाबला 13 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे बर्मिंघम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में हाल ही में दोनों टीम की भिड़ंत हुई थी, जिसमें पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। ऐसे में इंडिया के पास बदला लेने का मौका होगा।