युवराज सिंह की नई पारी, अब इस चीज में आजमाएंगे हाथ; किया बड़ा ऐलान

F1 Grand Prix of Miami - Source: Getty
F1 Grand Prix of Miami - Source: Getty

Yuvraj Singh enters in luxury spirits: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम से भला कौन परिचित नहीं है। जब भी क्रिकेट का जिक्र होता है, तो बच्चों-बच्चों की जुबान पर युवराज सिंह का नाम तपाक से आ जाता है। युवराज सिंह ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने विदेशी लीग में हिस्सा लिया है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी युवराज सिंह की लोकप्रियता और कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, बल्कि उनकी कमाई और लोकप्रियता दोनों ही पहले से कई गुना बढ़ गई है। इसी बीच युवराज सिंह को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है, जिसमें उन्होंने अपने बिजनेस का विस्तार किया है। इस बात की जानकारी युवराज सिंह ने भी दी है। अब विस्तार से जानते हैं पूरी खबर।

Ad

युवराज सिंह ने शुरु की नई पारी

युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन के जरिए फैंस के साथ अपनी अगली पारी को साझा किया है। दरअसल, युवराज सिंह एक अल्कोहल ब्रांड में शामिल हुए हैं। इस बारे में बताते हुए युवराज सिंह ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "छक्के मारने से लेकर विरासत बनाने तक, जीवन हमेशा सीमाओं को पार करने के बारे में रहा है। मुझे 'FINO' ब्रांड पेश करते हुए गर्व हो रहा है, जो मेरे जीवन के दर्शन 'असफलता कोई विकल्प नहीं है' का प्रतीक है।"

Ad

"हमारी यात्रा जलिस्को के ऊंचे इलाकों से शुरू होती है, जो जुनून और सटीकता के साथ उत्कृष्टता का निर्माण करती है, जो शिकागो में हमारे भव्य लॉन्च तक ले जाती है। भावना का जश्न मनाने में हमारे साथ जुड़ें!"

युवराज सिंह ने अमेरिका में अपना नया लक्जरी टकीला ब्रांड 'फिनो टकीला' लॉन्च किया है, जो शौकीनों के लिए एक अल्ट्रा-प्रीमियम टकीला अनुभव लेकर आया है। ब्लैंको, रोसाडो, अनेजो और एक सीमित-संस्करण एक्स्ट्रा अनेजो की विशिष्ट लाइनअप के साथ, 'फिनो' यहां लग्जरी को फिर से परिभाषित करने के लिए है। आपको बता दें कि यह ब्रांड अभी अमेरिका में लॉन्च किया गया है और इसे अप्रैल 2025 तक भारत में लॉन्च करने की तैयारी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications