'पूरी दुनिया थूकेगी तुम पर ...',कपिल देव को लेकर किसने दी ये तीखी प्रतिक्रिया?

HT Leadreship Summit 2012 - Source: Getty
पूर्व क्रिकेटर ने कपिल देव पर लगाए बड़े आरोप

Yograj Singh Verbal Attack on Kapil Dev: 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव का नाम समूचे क्रिकेट जगत में बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। कई युवा क्रिकेटर्स उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। ऐसे में कपिल देव को लेकर सामने आ रही एक खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने बयान में कपिल देव पर हमला बोलते हुए उनपर कई बड़े आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी कुछ क्रिकेटरों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला है, लेकिन संभवत: यह ऐसा पहला मौका है जब कपिल देव को लेकर कोई बड़ा विवाद खड़ा होता दिख रहा है।

Ad

कपिल देव पर आरोप लगाने वाले इस पूर्व क्रिकेटर का नाम योगराज सिंह है, जो कि युवराज सिंह के पिता हैं। युवराज सिंह को 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इससे पहले भी कई बार पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर उनके बेटे का करियर बर्बाद करने का आरोप लगा चुके हैं। योगराज सिंह ने कपिल देव के साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम साझा किया है और इस दौरान उन्हें भारतीय टीम के लिए महज 7 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने का ही मौका मिला। योगराज सिंह ने अपने बेटे युवराज सिंह का जिक्र करते हुए कपिल देव के बारे में कहा कि-

सबसे महान कप्तानों में से एक कपिल देव। मैंने उसको बोला कि मैं वो हाल करूंगा कि दुनिया थूकेगी तुझपर। आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी हैं और तेरे पास एक वर्ल्ड कप है। बात खत्म।
Ad

महज दो महीने में खत्म हुआ Yograj Singh का अंतर्राष्ट्रीय करियर

योगराज सिंह ने 21 दिसंबर 1980 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। वहीं, योगराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला 21-25 फरवरी के बीच आयोजित अपने इकलौते टेस्ट मैच में खेला था। इस दौरान महज दो महीने लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर में योगराज सिंह ने कुल 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं। इकलौते टेस्ट मैच में योगराज सिंह ने 10 बनाने के साथ ही 1 विकेट हासिल किया था। वहीं, 6 वनडे मुकाबलों में योगराज के नाम 1 रन और 4 विकेट हैं। इसके अलावा योगराज सिंह को 30 फर्स्ट क्लास और 13 लिस्ट ए मैचों का अनुभव भी हैं। वर्तमान में उन्हें युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के अलावा फिल्मों में अभिनय करते देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications