युवराज सिंह और हरभजन सिंह की हाल के समय में काफी आलोचना हो रही है। दोनों ने ही हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन को डोनेशन देने की बात करते हुए सभी से इसको लेकर अपील भी की थी, जोकि लोगों को पसंद नहीं आई। आखिरकार युवी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी सफाई दी है।pic.twitter.com/7h0t9009Gz— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) April 1, 2020अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए युवराज सिंह ने लिखा,"मुझे समझ नहीं आ रहा कि जो मैसेज मैंने जरूरतमंदों की मदद के लिए दिया, उसे गलत तरह से लिया जा रहा है। मैं किसी की भी फीलिंग को हर्ट नहीं करना चाहता था, मेरा मकसद बस यह ही था कि कोरोनावायरस के कारण परेशानी झेल रहे लोगों को मदद मिल पाएं। मैं एक भारतीय हूं और हमेशा ब्लीड ब्लू रहूंगा। मैं हमेशा ही मानवता के साथ खड़ा रहूंगा।इससे पहले युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए वीडियो को शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस मुश्किल स्थिति में हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो कोविड 19 से लड़ने के लिए शाहिद अफरीदी की एनजीओ की मदद कर रहे हैं और उन्होंने सभी से डोनेशन करने की अपील की थी।यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने अपने करियर की सबसे यादगार पारियों का खुलासा कियाहालांकि पाकिस्तान के साथ चल रहे विवाद के कारण फैंस को युवराज सिंह द्वारा की गई अपील बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और ट्विटर पर उनकी काफी ओलोचना हो रही। फैंस उन्हें काफी भला-बुरी भी कह रहे हैं। इसके अलावा युवी और हरभजन सिंह के खिलाफ ट्विटर पर हैशटैग भी चलाया गया।अब युवराज सिंह ने अपनी सफाई दे दी है, तो निश्चित ही अब यह मामला शांत हो जाना चाहिए। युवी हालांकि लगातार सभी को कोविड 19 के लिए जागरुक कर रहे हैं।