भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर मजेदार तरीके से गौतम गंभीर को ट्रोल किया है। दरअसल गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर डाली है, जिसमें वो काफी गंभीर दिख रहे हैं, युवराज सिंह ने इस पर बेहद ही मजेदार कमेंट किया।गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा ' आउट स्विंग गेंद पर स्लिप में कैच थमाने के बाद मेरा रिएक्शन'। इस फोटो के कैप्शन में इसके अलावा गौतम गंभीर ने हंसता हुआ एक इमोजी भी लगाया। इसी इमोजी को लेकर युवराज सिंह ने एक जबरदस्त कमेंट किया। युवराज ने लिखा कि कम से कम आपकी इमोजी ने तो स्माइल किया।ये भी पढ़ें: आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले 4 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें अब भुला दिया गया है View this post on Instagram After seeing myself edging an outswinging ball straight to the slip! 🤦‍♂️😂 A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55) on Jun 6, 2020 at 4:05am PDTगौतम गंभीर को उनके 'गंभीर' स्वभाव के लिए जाना जाता हैगौरतलब है कि गौतम गंभीर को उनके गंभीर स्वभाव के लिए जाना जाता है। अक्सर उनको अपने नाम के मुताबिक ही काफी गंभीर मुद्रा में देखा गया है। यहां तक कि वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट जीतने के बाद भी उनके चेहरे पर इसी तरह के गंभीर भाव थे। ये खुलासा खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किया है। गौतम गंभीर को बहुत कम ही लोगों ने हंसते देखा है। यही वजह है कि युवराज सिंह ने इस तरह से गौतम गंभीर को ट्रोल किया। हालांकि अभी तक गंभीर का इसको लेकर बयान नहीं आया है, अब देखना ये है कि गंभीर युवराज के इस कमेंट का क्या जवाब देते हैं।लॉकडाउन के कारण अभी सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों पर ही मौजूद हैं। इस बीच युवराज सिंह खिलाड़ियों को नए-नए चैलेंज दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को अनोखा चैलेंज दिया था। दरअसल युवराज सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वो आंख पर काली पट्टी बांधकर बेलन से गेंद को हवा में उछालते हुए दिख रहे थे। युवराज सिंह का कहना है कि उन्होंने बिना जमीन पर गिरे गेंद को 100 बार हवा में उछाला और यही चैलेंज उन्होंने युवराज सिंह को भी दिया।Master you have broken so many records on the field time to break my record of 100 in the kitchen 🤪! Sorry couldn’t post full video cause it will be too long to count 100 😂 paji back to you hope you don’t break other things in the kitchen 😂😂 @sachin_rt pic.twitter.com/ehJcfIGO4a— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) May 31, 2020