अभिषेक शर्मा ने किया युवराज सिंह को प्रभावित, इस खास काम के लिए मिली तारीफ; जानें पूरा मामला

Neeraj
युवराज सिंह हुए अभिषेक शर्मा से प्रभावित (photo credit- X/@YUVSTRONG12/@BCCI)
युवराज सिंह हुए अभिषेक शर्मा से प्रभावित (photo credit- X/@YUVSTRONG12/@BCCI)

Yuvraj Singh impressed by Abhishek Sharma: 24 साल के भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जमकर किया। उन्होंने केवल 20 गेंद में अर्धशतक लगाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को सांस लेने का मौका भी नहीं दिया। अभिषेक ने अपनी काफी ट्रेनिंग पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह की देखरेख में की है। युवराज लगातार अभिषेक के बारे में बोलते भी रहते हैं और उनकी कमियों तथा अच्छाइयों पर बात करते हैं। अभिषेक की इस पारी से युवराज काफी गदगद हैं और उनके द्वारा किए गए एक खास काम को लेकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

Ad

अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी वीडियो देखने को मिलती रही हैं जिसमें युवराज के साथ अभिषेक ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस दौरान लगातार युवराज ने उनसे सामने की तरफ खेलने और बीच में स्ट्राइक रोटेट करने को लेकर भी कहते रहते हैं। अभिषेक के पास मैदान के हर कोने में बड़ा शॉट खेलने की ताकत है। हालांकि, सीधा खेलने और स्ट्राइक रोटेट करने पर उन्हें काम करने की जरूरत भी है। ऐसे में युवराज का यह कहना कहीं से गलत भी नहीं है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद युवराज ने लिखा, "वेल प्लेड सर अभिषेक शर्मा। बहुत अच्छी पारी। मैं काफी प्रभावित हूं कि अपने दो बाउंड्री सामने की तरफ भी लगाई।"

धीमी शुरुआत के बाद बरसे अभिषेक शर्मा

कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में अभिषेक की शुरुआत धीमी रही थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्होंने अचानक अपने गियर बदल लिए थे। देखते ही देखते केवल 20 गेंदों में उनका अर्धशतक भी पूरा हो गया और उसके साथ ही इंग्लैंड का इस मैच में वापस आना भी असंभव हो चुका था। अभिषेक ने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों पर प्रहार किया और 34 गेंद में 79 रन बनाकर आउट हुए।

उनके आउट होने तक मैच में केवल औपचारिकताएं ही बाकी रह गई थीं। अभिषेक ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के जड़े। भले ही उनका टी-20 इंटरनेशनल करियर अभी 13 ही मैचों का है, लेकिन उनके खेलने के अंदाज से उनका भविष्य लगातार सुनहरा दिखाई दे रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications