Yuvraj Singh New Hair Cut Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह भले ही क्रिकेट से दूर हों लेकिन वह खुद को सुर्खियों से दूर नहीं रख पाते हैं। युवराज सिंह अपने बेबाक बयान के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में युवराज का एक कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर अभिषेक सिंह को नसीहत देते हुए नजर आ रहे थे।अभिषेक सिंह कई मौकों पर युवराज सिंह की खुलकर तारीफ कर चुके हैं और उन्हें अपना गुरु मानते हैं। युवराज भी समय-समय पर उनको नसीहत देते रहते हैं। अभिषेक ने अपने डेब्यू के बाद साफ कहा था कि आज वह इस स्तर पर पहुंचे हैं तो युवराज की बदौलत। वहीं एक बार फिर युवराज सिंह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लेकिन इस बार वह अपने किसी कमेंट की वजह से नहीं बल्कि अपने हेयर स्टाइल की वजह से सुर्खियों में हैं। युवराज सिंह का न्यू हेयरकट देखने के बाद फैंस भी उनके मजे लेने में पीछे नहीं रहे।युवराज सिंह का न्यू हेयरकट वायरलयुवराज सिंह ने हाल ही में अपना हेयरकट कराया है। उनका यह न्यू हेयरकट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल फिल्मीज्ञान के इंस्टाग्राम पेज से युवराज सिंह का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें वह सैलून से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए हैं। वीडियो में युवराज सिंह फनी अंदाज में पैपराजी को कह रहे हैं कि पिछले पांच दिनों में तीन बार तो तुम लोगों ने मुझे पकड़ लिया है। फैंस भी युवराज के नए हेयरकट के मजे लेने में पीछे नही रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postयुवराज सिंह के इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि ऐसे हेयर स्टाइल से तो मुझे घर से निकाल दिया जाता। वहीं युवराज सिंह ने भी अपने हेयर कट का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर भी शेयर किया है।युवराज सिंह (photo credit: instagram/yuvisofficial,filmygyan)आलीम हकीम से कराया हेयरकटयुवराज सिंह ने हेयर आर्टिस्ट आलीम हकीम से अपना हेयरकट कराया है। आलीम हकीम से कई क्रिकेटर्स अपना हेयरकट करवा चुके हैं। हाल ही अपने हेयरकट की वजह से सुर्खियों में रहे मोहम्मद शमी ने भी आलीम हकीम से अपना हेयरकट करावाया था। विराट कोहली भी आलीम हकीम से अपना हेयरकट करवा चुके है।