Yuvraj Singh special instagram post Hazel Keech birthday: क्रिकेट जगत के परफेक्ट कपल के बारे में जब भी बात होती है तो फैंस के मन में युवराज सिंह और हेजल कीच का नाम जरूर आता है। युवराज सिंह और हेजल कीच एक परफेक्ट और लविंग कपल के साथ-साथ परफेक्ट पेरेंट्स भी हैं। युवराज सिंह की पत्नी और अभिनेत्री हेजल कीच आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। हेजल कीच फिल्मों में काम कर चुकी हैं, हालांकि बॉलीवुड में उनकी ज्यादा फिल्में नहीं हैं, लेकिन फिर भी इंडस्ट्री में उनकी एक खास पहचान है। युवराज सिंह और हेजल कीच आपस में बहुत प्यारा बांड शेयर करते हैं, दोनों की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है और युवराज कई शो में अपनी लव स्टोरी का जिक्र कर चुके हैं। आज के इस खास मौके पर युवराज सिंह ने अपनी पत्नी को प्यार भरे अंदाज में सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है। पोस्ट में कमेंट के जरिए फैंस भी हेजल को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।युवराज सिंह ने हेजल कीच के बर्थडे पर खास इंस्टाग्राम पोस्ट युवराज सिंह ने आज सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी वीडियो शेयर की, जिसमें उनकी और हेजल कीच के खुशनुमा पल की तमाम तस्वीरें हैं। सुंदरता और ग्लैमर के मामले में दोनों एक-दूसरे के जैसे ही हैं। युवराज सिंह ने पोस्ट के कैप्शन में अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे हेजी, जिस तरह से आप हमारी छोटी सी दुनिया को एक साथ रखते हैं, वह अविश्वसनीय से कम नहीं है। आपको हमारे बच्चों और हमारे परिवार की चट्टान के रूप में अद्भुत मां बनते हुए देखकर मेरा दिल और अधिक प्यार से भर जाता है। आशा है कि आपका आने वाला साल सबसे अच्छा रहेगा, लव यू (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)।" View this post on Instagram Instagram Postफैंस पोस्ट पर कमेंट कर हेजल कीच और युवराज सिंह की तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं और हेजल कीच को बर्थडे विश कर रहे हैं। बता दें कि हेजल कीच का जन्म 28 फरवरी 1987 को इंग्लैंड में हुआ था। हेजल के पिता एक ब्रिटिश नागरिक थे और मां भारतीय मूल की नागरिक थीं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग 'बील हाई स्कूल' लंदन से की है। शायद ही आपको पता हो कि हेजल का असली नाम 'रोज डॉन' है।