रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) 2022 के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने श्रीलंका लीजेंड्स (Srilanka Legends) को 33 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंडिया लीजेंड्स लगातार दूसरे सीजन में भी चैंपियन बनी। इस जीत के बाद विजेता खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने विजेता टीम के साथ सेल्फी और जश्न का वीडियो पोस्ट किया है। बीते शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में जीत के बाद इंडिया के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आए। इस बीच युवराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक सेल्फी और वीडियो पोस्ट की, जिसमें उनके अलावा कप्तान सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना और इरफान पठान समेत विजेता खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। युवराज ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'लीजेंड्स ने एक बार फिर कर दिखाया।' View this post on Instagram Instagram Postयुवराज की इस सेल्फी को खूब पसंद किया जा है। इस पोस्ट को अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों ने इंस्टाग्राम पर लाइक कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स टीम को खिताब जीतने के लिए बधाई दे रहे हैं। निश्चित रूप से एक ही तस्वीर में इतने भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों को साथ में देखना, फैंस के लिए किसी उपहार से कम नहीं है।नमन ओझा के शतक के दम पर इंडिया बना चैंपियनटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति के बाद छह विकेट खोकर 195 रन बनाए। इंडिया के सलामी बल्लेबाज नमन ने 71 गेंदों में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन बनाए। उनके अलावा अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर विनय कुमार ने बल्ले से 21 गेंदों में 36 रन बनाए।जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 19वें ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका से ईशान जयरत्ने ने 22 गेंदों में सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में विनय कुमार ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए।