5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने T20I में जड़ी है सबसे तेज फिफ्टी, युवराज सिंह समेत ये प्लेयर हैं शामिल 

युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव
युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव

5 Indian Batters Who Hit Fastest Fifty in T20I: क्रिकेट के बाकी दोनों फॉर्मेट के मुकाबले टी20 में तेज गति से रन बनते हैं। इसमें बल्लेबाजों को खेलने के लिए कम गेंदें मिलती हैं, यही वजह है कि वो पहली ही गेंद से विरोधी गेंदबाजों पर हमला बोल देते हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम दर्ज है। उन्होंने ये कारनामा 2023 में मंगोलिया के खिलाफ किया था।

Ad

भारत की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी पूरी करने वाले प्लेयर युवराज सिंह हैं। इस आर्टिकल में हम भारत के उन 5 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने T20I में सबसे तेज फिफ्टी जड़ी है।

5. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को फैंस हिटमैन के नाम से भी जानते हैं और उनका ये नाम किस वजह से पड़ा, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। रोहित ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले मैच में सिर्फ 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने 41 गेंदों पर 92 रन की लाजवाब पारी खेली थी जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे।

4. गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 26 गेंदों पर 55 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से 11 चौके निकले थे। अपनी इस पारी के दौरान गंभीर ने 19 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था।

3. सूर्यकुमार यादव

Ad

सूर्यकुमार यादव की गिनती टी20 क्रिकेट के सबसे खतरानक बल्लेबाजों में होती है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में सूर्या जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, उसके सभी दीवाने हैं। अक्टूबर 2022 में सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 गेंदों पर 61 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान सूर्या ने 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया था।

2. केएल राहुल

टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के मामले में केएल राहुल दूसरे पायदान पर काबिज हैं। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलते हुए 19 गेंदों पर 50 रन बनाए थे, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे। इस मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता था।

1. युवराज सिंह

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह हैं। युवी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ घातक बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 12 गेंदों पर 50 रन बना लिए थे। इस दौरान उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के विरुद्ध एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा भी किया था, जिसे आज भी फैंस भूले नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications