2017 में आज ही के दिन भारत के दिग्गज वनडे बल्लेबाजों में शुमार युवराज सिंह ने अपना 300वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेला था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ था और उसी मैच में युवराज सिंह ने यह उपलब्धि हासिल की थी। उस समय युवराज सिंह 300 वनडे खेलने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय बल्लेबाज थे। उनसे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने बनाया था।युवराज के इसी ऐतिहासिक रिकॉर्ड को याद करते हुए उनके फैन क्लब "Yuvraj Singh World" ने ट्वीट किया और उसी ट्वीट के ऊपर युवराज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। युवराज के फैन क्लब की तरफ से लिखा गया - "आज ही के दिन 2017 में युवराज सिंह ने अपना 300वां मैच खेला था। अज़हरुद्दीन, सचिन, दादा और द्रविड़ के बाद वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं। मैच से उन्हें सम्मानित भी किया गया था।" यह भी पढ़ें - "2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में 7-8 खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने मेरी कप्तानी के अंदर करियर की शुरुआत की थी"#OnThisDay in 2017@YUVSTRONG12 became the 5th Indian Cricketer to represent India🇮🇳 in 300 ODI matches!Azharuddin, Sachin, Dada, and Dravid are the first Fours.He was given a Presentation for achieving this feat.#Legend pic.twitter.com/tiUgA66LKP— Yuvraj Singh World (@YuviWorld) June 15, 2020युवराज सिंह ने ट्वीट को किया रिट्वीटइसी ट्वीट के जवाब में युवराज सिंह ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि हमें सौरव गांगुली और उस समय के चयनकर्ताओं का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया। I think we should all thank @SGanguly99 and the first batch of my selectors for giving me this opportunity! https://t.co/NGY7JjOAtL— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 15, 2020गौरतलब है कि युवराज सिंह ने 2000 में सौरव गांगुली की कप्तानी में ही अपना वनडे डेब्यू किया था। वनडे करियर में युवराज सिंह ने 304 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक की मदद से 8701 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने 40 टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें उनके नाम 1900 रन (3 शतक, 11 अर्धशतक) दर्ज हैं। 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय में युवराज सिंह ने आठ अर्धशतक की मदद से 1177 रन बनाये। 2011 वर्ल्ड कप में उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।