सनराइज़र्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) 04 सितंबर (रविवार) को 22 साल के हुए हैं। उनके जन्मदिन पर उन्हें तमाम लोगों से बधाई मिली होगी, लेकिन एक बधाई ऐसा भी आई है जिसकी उन्हें सबसे अधिक खुशी हुई होगी। पूर्व भारतीय महान ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अभिषेक को स्पेशल अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। युवराज ने अभिषेक के साथ की अपनी कई फोटो और कुछ वीडियो को मिलाकर एक खास वीडियो संदेश बनाया और इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया। पोस्ट के कैप्शन में युवराज ने लिखा,सर अभिषेक को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। सुनने में आ रहा है कि आज ही के दिन महान रूह ने धरती पर जन्म लिया था। जन्मदिन की बधाईयां। View this post on Instagram Instagram Postयुवराज सिंह के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं अभिषेकसंन्यास लेने के बाद युवराज ने पंजाब क्रिकेट को अपनी सेवाएं देने का फैसला लिया था और उन्होंने कुछ दिनों का कैंप लगाकर खिलाड़ियों को टिप्स दिए थे। हालांकि, अभिषेक और शुभमन गिल दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो कैंप के बाद भी लगातार युवराज के साथ काम कर रहे हैं। अभिषेक और गिल काफी अच्छे दोस्त हैं और युवराज ने इन दोनों को अपना दोस्त बना रखा है।सोशल मीडिया पर युवराज और अभिषेक के फोटो और वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं और इनसे पता चलता है कि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है। प्यार से युवराज अभिषेक को सर अभिषेक कहकर बुलाते हैं। 2018 से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे अभिषेक ने अब तक खेले 36 मैचों में लगभग 24 की औसत के साथ 667 रन बनाए हैं और इसके अलावा सात विकेट भी ले चुके हैं।अभिषेक ने अब तक 13 फर्स्ट-क्लास मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उन्होंने 29 की औसत के साथ 580 रन बनाए हैं और 14 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।