Yuzvendra Chahal Educational Qualification: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद में हुआ था। युजवेंद्र चहल भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते हैं, हालांकि उन्हें अभी तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वह टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, हाल में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी वह हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। आज हम आपको युजवेंद्र चहल से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी देंगे जो आपको शायद ही पता होगी।कितने पढ़े लिखे हैं युजवेंद्र चहल? View this post on Instagram Instagram Postयुजवेंद्र चहल ने स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए उन्होंने हरियाणा के महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंस में दाखिला लिया था और यहां से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। ये तो हर कोई जानता है कि युजवेंद्र चहल एक क्रिकेटर है, लेकिन ये कम लोगों को ही पता है कि वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में एक इंस्पेक्टर भी हैं। बता दें, चहल को बचपन में क्रिकेट में कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी। वह चेस खेला करते थे। लेकिन इसके बाद उनके करियर ने एक बड़ा मोड़ दिया और वह टीम इंडिया के लिए सबसे अहम गेंदबाजों में से एक बन गए।ये कमाल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं चहलचहल शतरंज और क्रिकेट दोनों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ल्ड युवा शतरंज चैंपियनशिप में शतरंज में भारत का प्रतिनिधित्व किया, हालांकि बाद में जब उन्हें स्पॉन्सर ढूंढने में दिक्कत हुई तो उन्होंने खेल छोड़ दिया। FIDE रेटिंग के अनुसार, जून 2024 तक, चहल की भारत में रेटिंग राष्ट्रीय रैंक 1,833 थी, जबकि एशिया में उनकी रेटिंग 18,321 और दुनिया में 82,387 थी।युजवेंद्र चहल का कैसा रहा है करियर View this post on Instagram Instagram Postयुजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच साल 2016 में खेला था। उन्होंने इसी साल टी20 में भी डेब्यू कर लिया था। युजवेंद्र चहल कई समय व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत के एक अहम गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 121 विकेट हासिल किए हैं। वहीं युजवेंद्र अभी तक 80 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं। लेकिन वह कभी भी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बने हैं। चहल आईपीएल के भी सबसे सफल गेंदबाज हैं।