वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में इन दो खिलाड़ियों का होना चाहिए था चयन, पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी कमी

1st T20 International: India v South Africa
1st T20 International: India v South Africa

वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस टीम में दो बड़ी कमी है। हरभजन सिंह के मुताबिक वर्ल्ड कप की इस टीम में दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल और बाएं हाथ के फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह का चयन होना चाहिए था।

Ad

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है जिसमें विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। खास बात ये है कि इंजरी से जूझ रहे केएल राहुल को भी टीम में जगह मिली है। वहीं संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे प्लेयर्स को टीम में जगह नहीं मिली है। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडरों को भी सेलेक्ट किया गया है।

अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को टीम में होना चाहिए था - हरभजन सिंह

हालांकि हरभजन सिंह का मानना है कि अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल का चयन टीम में होना चाहिए था। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मेरे हिसाब से इस टीम में दो लोगों की कमी है। एक हैं युजवेंद्र चहल और दूसरे अर्शदीप सिंह हैं। लेफ्ट ऑर्म सीमर जब नए गेंद के साथ बॉल को अंदर लाता है तो फिर बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेफ्ट ऑर्म सीमर्स काफी ज्यादा इम्पैक्ट डालते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने जब 2015 का वर्ल्ड कप जीता था तो उसमें मिचेल स्टार्क का काफी बड़ा योगदान था। दूसरे युजवेंद्र चहल हैं जो नंबर वन स्पिनर हैं। उन्होंने स्पिनर के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। वो किसी और देश में अगर होते तो हर बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते। इतना सबकुछ प्रूव करने के बाद उन्हें टीम में होना चाहिए था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications