RJ महवश संग अफेयर की खबरों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दोबारा प्यार करने में वक्त लगेगा

Neeraj
फोटो की बाईं तरफ़ युजवेंद्र चहल और दाईं तरफ़ RJ महवश हैं
फोटो की बाईं तरफ़ युजवेंद्र चहल और दाईं तरफ़ RJ महवश हैं

Yuzvendra Chahal denies affair with RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल बीते कुछ समय से क्रिकेट के बजाय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने और धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर सूर्खियां बटोरी थी। तलाक के बाद युजी का नाम आरजे महवश के साथ काफी जोड़ा गया था जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि वे और महवश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पर युजी ने अब चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने पहली बार अपने और महवश के रिश्ते का सच सामने लाया है।

Ad

राज शमानी के पोडकास्ट पर युजवेंद्र ने इसकी सफ़ाई दी। जब उनसे उनके और महवश के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उसे ख़ारिज कर दिया। उन्होंने कहा,

“नहीं। ऐसा कुछ भी नहीं है। लोगों को जो सोचना हैं वो सोचें।”
Ad

धनश्री से अलग होने के बाद युजी को महवश के साथ काफी बार देखा गया। ऐसे में लोगों को लगा कि युजी को दोबारा प्यार हो गया है। इस पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

“मुझे दोबारा किसी से प्यार करने में वक्त लगेगा। फिलहाल मुझे ख़ुद को संभालने की ज़रूरत है। मुझे दूसरी बार प्यार करने से डर नहीं लगता पर मैं उस इंसान को खोने से डरता हूं क्योंकि मैं अपने पूरे दिल से जुड़ता हूं।”

युजी ने महवश के साथ मनाया जन्मदिन

बताते चलें कि हाल ही में युजवेंद्र चहल और महवश को लंदन में साथ देखा गया था। 23 जुलाई को युजी के जन्मदिन पर महवश उनके साथ ही थी। महवश ने शानदार तरीके से युजी का ब्रथडे मनाया था जिसकी तस्वीरें और वीडियो बाद में इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी।

तलाक के बाद सुसाइड करना चाहते थे चहल

इस पॉडकास्ट में युजवेंद्र ने अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक के बाद झेली गई मानसिक और भावनात्मक तकलीफों को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उस दौरान वो किस तरह से मानसिक तौर पर स्ट्रगल कर रहे थे। तलाक के बाद लोगों द्वारा उन्हें धोखेबाज कहना बहुत असहनीय था। वे इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते थे। उनके मन में सुसाइड करने का ख्याल आता था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications