Yuzvendra Chahal Statement on Divorce with Ex-Wife Dhanshree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का जब तलाक हुआ था, तो उनके चाहने वालों को काफी बड़ा झटका लगा था। हालांकि, दोनों का तलाक किस वजह से हुआ था इसे लेकर किसी भी वजह का खुलासा नहीं हुआ था। अब यूजी चहल ने इस तलाक के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि हम पति-पत्नी के बीच चीजें काफी लंबे समय से खराब चल रही थीं। लेकिन हम लोगों के सामने ऐसा बर्ताव कर रहे थे कि जैसे सब कुछ ठीक चल रहा हो।ये सभी खुलासे भारतीय स्पिनर ने राज शमानी के पॉडकास्ट के दौरान किए। चहल के मुताबिक, तलाक होने से पहले उन्हें मानसिक तौर पर काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। इस संदर्भ में बोलते हुए चहल ने कहा,"यह काफी समय से चल रहा था। हमने तय किया था कि जब तक हम किसी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंचते, तब तक किसी को कुछ नहीं बताएंगे। अगर बात नहीं बनी, तो शायद चीजें अलग हो सकती थीं। हम चाहते थे कि जब तक कोई फैसला न हो जाए, तब तक सोशल मीडिया पर हम एक सामान्य कपल की तरह दिखें। मैं कर रहा था कि सब ठीक है।"कभी-कभी दो लोगों की फितरत मेल नहीं खाती - युजवेंद्र चहलइस दौरान हैरानी वाली बात ये सामने आई कि चहल और धनश्री रिश्ते में अनबन 1-2 साल से चल रही थी। भले ही मीडिया में लगातार दोनों के रिश्तों के बीच खट्टास की खबरें चर्चा में थीं। लेकिन इस कपल ने कभी रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया था।यूजी ने धनश्री से रिश्ते को लेकर कहा,"रिश्ता एक समझौते जैसा होता है। अगर एक गुस्सा हो, तो दूसरे को सुनना पड़ता है। कभी-कभी दो लोगों की फितरत एक-दूसरे से मेल नहीं खाती। मैं उस समय भारत के लिए खेल रहा था और वो भी अपने काम में व्यस्त थी। यह सब 1-2 साल से चल रहा था।"लेग स्पिनर ने आगे कहा कि उस समय मैं काफी व्यस्त था। मुझे पता था कि यहां भी समय देना है, और वहां भी देना है। मैं अपने रिश्ते के बारे में ठीक से सोच भी नहीं पा रहा था। फिर ऐसा होता है कि रोज-रोज चीजें बिगड़ने लगती हैं और आप सोचते हो छोड़ो यार। दो महत्वाकांक्षी लोग साथ रह सकते हैं, लेकिन हर किसी की अपनी जिंदगी होती है, अपने लक्ष्य होते हैं। एक पार्टनर के रूप में आपको एक-दूसरे का समर्थन करना होता है। आप किसी चीज़ के लिए 18-20 साल मेहनत कर रहे हो, तो सिर्फ एक रिश्ते के लिए आप उसे छोड़ नहीं सकते। View this post on Instagram Instagram Postमैं धोखेबाज नहीं हूं - चहलइंटरव्यू के दौरान बताया कि इस फेज के दौरान कई लोगों ने उन्हें धोखेबाज कहा था। लेकिन मैंने धोखेबाज नहीं हूं। आप मुझसे ज्यादा वफादार इंसान नहीं पाएंगे। अपने करीबी लोगों के लिए मैं दिल से सोचता हूं। मैंने कभी कुछ मांगा नहीं, सिर्फ दिया है। जब लोगों को असलियत नहीं पता होती, तो वे बस कुछ भी लिख देते हैं। मेरी दो बहनें हैं, मैं जानता हूं कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है। सिर्फ इसलिए कि आप किसी के साथ दिखते हो, लोग आपको किसी से जोड़ देते हैं और व्यूज के लिए कुछ भी लिख देते हैं। असली दिक्कत तब होती है जब आप एक बार रिएक्ट कर देते हो। फिर और लोग आपके छेड़ते हैं क्योंकि उन्हें लगता है आप जवाब दोगे।मेरे दिमाग में सुसाइड के ख्याल आते थे - युजवेंद्र चहल चहल के मुताबिक, उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ में चल रहे टेंशन की वजह से क्रिकेट से ब्रेक भी लिया था, क्योंकि खेलकर के दौरान भी उनके दिमाग में 100 रह की चीजें चलती रहती थीं। इस टेंशन के चलते वो सिर्फ दो-तीन घंटे सो पाते थे और बाकी टाइम दोस्तों से बात करते थे। उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरान उनके दिमाग में सुसाइड से जुड़े ख्याल भी आते थे।