Dhanashree Verma Approached For Bigg Boss OTT4: भारतीय क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा को लेकर खबरें हैं कि वो देश के सबसे बड़े विवादित शो बिग बॉस में नजर आ सकती हैं। ऐसा लग रहा है कि चहल से अलग होने के बाद तो जैसे धनश्री की किस्मत ही खुल गई है।तलाक के तुरंत बाद धनश्री वर्मा को इतने बड़े शो का ऑफर मिला। tellychakkar ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उनके साथ में इंडिया गॉट लेटेंट शो से विवादों में आने वाली अर्पूवा मुखर्जी के भी शो का हिस्सा बनने की जानकारी मिल रही है। आपको दिखाते हैं यह पोस्टक्या बिगबॉस में नजर आने वाली हैं धनश्री वर्मा?शुक्रवार शाम tellychakkar ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि धनश्री वर्मा को बिग बॉस ओटीटी 4 के लिए अप्रोच किया गया। है हालांकि अभी उनके नाम पर मुहर नहीं लगी है। लेकिन अगर धनश्री इस शो में जाती हैं, तो वह कई दिलचस्प खुलासे जरुर कर सकती हैं। बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसमें सेलिब्रिटी की पर्सनल लाइफ को खूब खंगाला जाता है। जाहिर है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते का भी खुलासा होगा। वहीं खबरें है कि धनश्री वर्मा रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी'में भी धनश्री नजर आ सकती हैं। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि इससे पहले भी धनश्री वर्मा के देश के रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आ चुकी हैं। धनश्री ने झलक दिखला जा 11 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था। वह फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थीं लेकिन फिर हार का सामना करना पड़ा था। डांस-बेस्ड रियलिटी शो के एक एपिसोड चहल भी नजर आए थे। उस वक्त धनश्री ने उन्हें लव सॉन्ग 'पहली बार प्यार हुआ' पर डांस करते हुए प्रपोज किया था। हालांकि तलाक के बाद धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल को इस वजह से सोशल मीडिया पर फटकार लगाई गई थी कि जब यह कपल 18 महीने से अलग रहा है तो पिछले साल शो में जो हुआ वह सब दिखावा था, फैंस को बेवकूफ बनाना था।