भारतीय खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू की उम्मीद, काउंटी में शानदार प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

India & South Africa Net Sessions - ICC Men
भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा यह खिलाड़ी

Yuzvendra Chahal Eyes Test Debut For India Against England: इंग्लैंड में खेले जाने वाले काउंटी क्रिकेट में हमेशा से दुनियाभर के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते रहे हैं। इस दौरान कई भारतीय क्रिकेटर भी इस फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में खेलते नजर आ चुके हैं। ऐसे में हालिया तौर पर एक भारतीय स्पिनर ने काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान खींचा है। हालांकि, उन्होंने अभी तक लाल गेंद क्रिकेट में भारत के लिए अपना पदार्पण नहीं किया है, लेकिन बावजूद इसके वह काउंटी में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलने उम्मीद कर रहे हैं।

Ad

हम बात करें रहे हैं भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की। युजवेंद्र चहल हालिया तौर पर इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 के दौरान नॉर्थेम्प्टनशायर की ओर से खेलते नजर आए थे, जहां उन्होंने कुल 4 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 21.11 की औसत से 19 विकेट हासिल किए थे। बता दें कि, चहल को भारतीय टीम में आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान मौका दिया गया था। इसके बाद टीम में मौका न मिलने के चलते वह काउंटी खेलने इंग्लैंड निकल गए थे। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2025 में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में अपने डेब्यू की उम्मीद जताते हुए कहा कि,

काउंटी क्रिकेट एक कठिन टूर्नामेंट है। ऐसे में मुझे एक बेहतरीन आयोजन के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला। इसके चलते अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे के मद्देनजर मैं भी दिखाना चाहता हूं कि मैं कितना बेहतर हूं। काउंटी क्रिकेट में खेलने का मौका देने के लिए मैं ब्रिंडन सर का बेहद शुक्रगुजार हूं।

बता दें कि, भारतीय टीम अगले साल 20 जून 2025 से 4 अगस्त 2025 के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर रहेगी।

Ad

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 से अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं चहल

युजवेंद्र चहल ने साल 2009 में हरियाणा के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इस दौरान वह अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 39 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 3.09 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 115 विकेट हासिल किए हैं। भारत के लिए भी सीमित ओवर क्रिकेट में 152 मुकाबले खेल चुके चहल को अभी तक टेस्ट में मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में वह आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर अश्विन, जडेजा और कुलदीप जैसे स्पिन गेंदबाजों की मौजूदगी के बाद अपने टेस्ट डेब्यू के आसार जता रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications