टीम इंडिया में नहीं मिल रह मौका, अब युजवेंद्र चहल ने किया इंग्लैंड का रुख; अंग्रेज टीम के लिए खेलेगा धाकड़ लेग स्पिनर

vishal
India & England Net Sessions - ICC Men
युजवेंद्र चहल इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे

Yuzvendra Chahal Will Play In England: युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में पिछले काफी समय से ज्यादा चांस नहीं मिल पा रहे हैं। उनको टीम में मौका मिलता है लेकिन प्लेइंग से बाहर रखा जाता है। टी20 विश्व कप 2024 में चहल भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका न मिलने के चलते उन्होंने ये पूरा टूर्नामेंट बाहर बैठकर देखा। वहीं अब क्रिकेट खेलने के लिए युजी ने इंग्लैंड का रुख किया है। युजवेंद्र चहल अब इंग्लिश टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

Ad

काउंटी क्रिकेट क्लब में हुई चहल की एंट्री

काउंटी चैम्पियनशिप के शेष पांच मैचों के लिए युजवेंद्र चहल अब नॉर्थम्पटनशायर टीम के साथ जुड़ चुके हैं। चहल अब बुधवार को कैंटरबरी के दौरे से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। उसके बाद वे बाकी बचे सभी मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे। चहल के काउंटी क्रिकेट क्लब में टीम के साथ की खबर को नॉर्थम्पटनशायर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है। वहीं दूसरी तरफ नॉर्थम्पटनशायर के मुख्य कोच जॉन सैडलर चहल को अपनी टीम में शामिल करने से रोमांचित हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह क्लब के गेंदबाजी आक्रमण को ज्यादा मजबूती प्रदान करेंगे।।

उन्होंने कहा,

युजवेंद्र एक और हाई-प्रोफाइल विदेशी खिलाड़ी है जो अपने साथ अनुभव और कुछ अविश्वसनीय कौशल लेकर आया है। उनका रिकॉर्ड अपने आप में सब कुछ कहता है और उनकी विकेट लेने की क्षमता हमारे आक्रमण को मजबूती प्रदान करेगी।
Ad

टी20 क्रिकेट में चलता है सिक्का

टी20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल काफी शानदार गेंदबाजी करते हैं। जिसके चलते टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। अभी तक चहल ने भारतीय टीम के लिए 80 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 96 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी चहल 200 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। आईपीएल में अभी तक चहल ने 160 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 205 विकेट दर्ज हैं।

चहल का क्रिकेट करियर

युजी चहल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं। 72 वनडे मैचों में चहल ने 121 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 80 टी20 मैचों में 96 विकेट हासिल किए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications