इस समय भारतीय पुरुष टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं, जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी शामिल हैं। इस बीच ऑस्ट्रलिया महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर अलाना किंग (Alana King) ने भारत के स्टार लेग स्पिनर चहल से मुलाकात की है। उन्होंने ट्विटर के जरिए चहल से मिलने वाली दो फोटो भी शेयर की हैं।इस समय भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां कर रही हैं और इसी क्रम में वार्म-अप मैचों में हिस्सा ले रही है। आज भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा वार्म-अप मैच खेला। इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल नहीं खेले। हालांकि, वह मैदान में ही मौजूद थे। इस दौरान अलाना किंग ने उनसे मुलाकात की।अलाना किंग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दो फोटो शेयर की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने दोनों लेग स्पिनर्स के मिलने का जिक्र किया है और चहल की गेम को लेकर जानकारी की भी तारीफ की। Alana King@alanaking95Leggies unite 🤝🏾 Amazing knowledge of the game and so good tactically. Thanks for the chat @yuzi_chahal #spintowin240379Leggies unite 🤝🏾 😁Amazing knowledge of the game and so good tactically. Thanks for the chat @yuzi_chahal #spintowin https://t.co/1sVDbyizPbबता दें किंग ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख लेग स्पिनर हैं और वह कंगारू टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप में भी मौजूद थीं। इसके अलावा वह इसी साल अगस्त में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक विजेता टीम का भी हिस्सा रहीं थीं। किंग महिलाओं की बिग बैश लीग (WBBL) में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम का हिस्सा हैं। वह सोफी डिवाइन की अगुवाई में जल्द ही खेलती हुई नजर आने वाली हैं।दूसरी तरफ चहल की बात करें तो वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वार्म अप मैच में खेलते हुए दिखे थे। उस मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी और 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। हालांकि, वह आज हुए दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेले हैं। वह पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके थे लेकिन इस बार वह अहम भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं।