युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा संग दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली से की मुलाकात, खास तस्वीरें आईं सामने 

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एसएस राजामौली से की मुलकात
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एसएस राजामौली से की मुलाकात

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय अपनी घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। नागपुर में सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने कंगारू टीम को एक पारी और 132 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की है। इस बीच सीमित ओवरों के सफल गेंदबाजों में से एक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने खाली समय में पत्नी धनश्री वर्मा के साथ अलग-अलग जगहों पर घूमने का लुत्फ़ उठा रहे हैं। हाल ही में चहल ने हैदराबाद में भारत के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली से खास मुलकात की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Ad

बता दें कि वनडे और टी20 फॉर्मेट में चहल ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। हालाँकि, लेग स्पिनर को अभी तक टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल पाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान चहल को ब्रेक मिला है। ऐसे में दाएं हाथ का ये स्पिनर अपनी छुट्टियों में अलग-अलग जगहों पर घूमने का मजा उठा रहा है। हाल ही में चहल और उनकी पत्नी ने हैदराबाद में फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें धनश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं।

तस्वीरों को साझा करते हुए धनश्री ने चहल को भी टैग किया है और कैप्शन में लिखा,

प्यार, हँसी, सम्मान और विनम्रता। एक विस्मरणीय दिन।
Ad

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा हैदराबाद में आयोजित हुई 'फार्मूला ई-रेस' के लिए पहुंचे थे। भारत में पहली बार इस तरह के किसी इवेंट का आयोजन हुआ है। इस इवेंट में चहल के अलावा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन और दीपक चाहर भी शामिल हुए थे। इवेंट के दौरान दिए अपने इंटरव्यू में चहल ने कहा,

इस आयोजन का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि यह भारत में भी पहली बार हो रहा है। हर कोई कार्बन फुटप्रिंट की बात करता है और मोटरस्पोर्ट का उस पर सीधा प्रभाव पड़ता है। जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहन अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं, मुझे लगता है कि यह खेल का एक अपराध-मुक्त और अभिनव संस्करण है जो दर्शकों के साथ प्रतिध्वनित होगा और भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस तरह की गति को करीब से देखना आकर्षक है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications