Fan asks Yuzvendra Chahal About second marriage: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा लंबे समय से एक साथ कैमरे के सामने नजर नहीं आए हैं, जिसके चलते युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रुमर्स आ रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। यहां तक कि धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी रिएक्ट नहीं करती हैं। धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपने दोस्तों और अपने काम से जुड़ी चीजें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, लेकिन धनश्री वर्मा, युजवेंद्र के लिए ना ही कभी पोस्ट शेयर करती हैं और ना ही कभी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाती हैं। इसी बीच युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख फैन ने युजवेंद्र चहल से उनकी दूसरी शादी के बारे में सवाल किया साथ ही एक अन्य फैन ने धनश्री वर्मा से जुड़ी खास बात कही है।फैन ने युजवेंद्र चहल से दूसरी शादी को लेकर पूछा सवालयुजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रखी है। जैसा कि शादियों का सीजन चल रहा है, उन्होंने अपनी पोस्ट का कैप्शन भी शादी से रिलेट करके दिया है कि इस सीजन जिनकी है सबको मुबारक। फैंस उनकी पोस्ट पर खूब कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postयुजी की पोस्ट पर धनश्री वर्मा से जुड़े भी कई कमेंट्स देखने को मिले है। एक फैन ने युजवेंद्र चहल से कमेंट कर सवाल पूछा दूसरी शादी कर रहे हैं क्या भाई। वहीं एक अन्य फैन ने पोस्ट पर धनश्री वर्मा को लेकर कहा कि धनश्री भाभी का कभी कमेंट नहीं आता है बस।युजवेंद्र चहल की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/yuzi_chahal23)युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी और पोस्ट शेयर करते रहते हैं। फैंस भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं, युजी की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 9.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।