Yuzvendra Chahal Viral Tweet Marriage: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है। चहल की IPL 2025 में भागीदारी को देखते हुए उच्च न्यायालय ने उनके मामले में तेजी लाई और 20 मार्च को अंतिम फैसला सुनाया। तलाक के बाद, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों अपने-अपने काम पर नजर आ रहे हैं।जहां युजवेंद्र चहल आईपीएल के लिए पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए हैं, वहीं धनश्री वर्मा अपने म्यूजिक एलबम के प्रमोशन में लगी हुई हैं। वहीं फैंस दोनों की पर्सनल लाइफ, सोशल मीडिया अकाउंट को खूब खगांल रहे हैं। ऐसे में युजवेंद्र चहल का एक सालों पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने शादी जैसे विशेष रिश्ते पर अपनी राय व्यक्त की है। आपको दिखाते हैं चहल का वायरल ट्वीट।युजवेद्र चहल का पुराना ट्वीट हुआ वायरलदरअसल युजवेंद्र चहल ने साल 2013 में अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया था। चहल ने उस ट्वीट में लिखा था, "शादी एक बड़े हो चुके पुरुष बच्चे को गोद लेने के लिए एक फैंसी शब्द है, जिसे उसके माता-पिता अब संभाल नहीं सकते।" चहल की यह पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। View this post on Instagram Instagram Postमहज चार साल में हुआ तलाक धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी। युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा से ऑनलाइन क्लॉस के जरिए मिले थे। तीन महीने में ही चहल ने धनश्री वर्मा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। चहल ने बहुत अरमानों से शादी की थी, लेकिन यह महज चार साल में तलाक तक पहुंच गई। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, धनश्री और चहल 18 महीने 2022 से अलग रह रहे थे। साल 2025 में दोनों के अलग होने की खबरें तेज हो गई थीं और फिर 20 मार्च को दोनों का रिश्ता तलाक में बदल गया।तलाक की पुष्टि करते हुए युजवेंद्र चहल के वकील ने मीडिया को बताया था कि अदालत ने दोनों के रिश्ते पर तलाक का फैसला सुनाया है और दोनों अब पति-पत्नी नहीं हैं। वहीं एलिमनि के बारे में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल दोनों के वकील ने कुछ भी नहीं बताया है।