युजवेंद्र चहल ने बताया कि कुलदीप और अश्विन में से किसके साथ उन्हें गेंदबाजी करने में मजा आता है

England v India - 1st ODI: Royal London One-Day Series
England v India - 1st ODI: Royal London One-Day Series

राजस्थान रॉयल्स (RR) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चहल ने कहा है कि कुलदीप के साथ उनका तालमेल इतना शानदार है कि वो दोनों बिना कुछ कहे भी आपस में बात कर लेते हैं।

Ad

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों ही इस आईपीएल सीजन नई फ्रेंचाइजी के साथ खेल रहे हैं। चहल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं तो वहीं कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं। चहल इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 24 विकेट अभी तक लिए हैं और इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुलदीप यादव की अगर बात करें तो इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वो छठे पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक कुल 18 विकेट चटकाए हैं।

मुझे कुलदीप यादव के साथ गेंदबाजी करने में मजा आता है - चहल

चहल और कुलदीप काफी समय तक भारतीय टीम के लिए भी एकसाथ खेले। दोनों ने काफी सफलता हासिल की थी और इसी वजह से इनके बीच का तालमेल काफी शानदार है। चहल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

कुलदीप यादव के साथ मुझे गेंदबाजी करने में काफी मजा आता है, क्योंकि हमने एकसाथ काफी सारे मैच खेले हैं। हमारे बीच इस तरह का बॉन्ड है जिससे हम बिना कुछ बोले भी आपस में बात कर सकते हैं। इस तरह का मेरा उनके साथ कनेक्शन है।

आपको बता दें कि इन दोनों की जोड़ी के इतना सफल होने के बावजूद पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। ना ही चहल को टीम में शामिल किया गया था और ना ही कुलदीप यादव का चयन हुआ था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए जरूर इन्हें टीम में चुना जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications