टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल ने बरपाया कहर, जादुई गेंदबाजी से 6 बल्लेबाजों का किया शिकार

Northamptonshire v Derbyshire - Rothesay County Championship - Source: Getty
Northamptonshire v Derbyshire - Rothesay County Championship - Source: Getty

Yuzvendra Chahal Picks 6 Wickets: दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अगस्त 2023 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। दाएं हाथ का ये गेंदबाज इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेल रहा है, जिसमें वह नॉर्थहैम्पटनशायर की तरफ से खेल रहे हैं। डर्बीशायर के विरुद्ध हो रहे मैच में चहल ने अपनी जादुई गेंदबाजी का कमाल दिखाया और 6 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।

Ad

चहल ने भारत में जो आखिरी टूर्नामेंट खेला था, वो आईपीएल 2025 था जिसमें उन्होंने इस बार पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था। टूर्नामेंट के दौरान खेले 14 मुकाबलों में चहल ने 16 विकेट हासिल किए थे। वहीं, उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन अंतिम पड़ाव पर उसे आरसीबी के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा था।

काउंटी चैंपियनशिप में यूजी चहल मचा रहे हैं धमाल

चहल भारतीय टीम में वापसी करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत वह काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। नॉर्थहैम्पटनशायर के इस खिलाड़ी ने केंट के खिलाफ खेले पिछले मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। भले ही चहल को पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने दूसरी इनिंग मे 4 विकेट अपने नाम किए थे। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच का नतीजा नहीं निकला था।

Ad

डर्बीशायर के खिलाफ हो रहे मैच में चहल ने अपना पुराना वाला अंदाज दिखाया है। उन्होंने डर्बीशायर के विरुद्ध कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट झटकने में सफल रहे। इस दौरान चहल ने 116 रन खर्च किए थे। उनके इस घातक प्रदर्शन की वजह से डर्बीशायर की पूरी टीम 377 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह चहल ने तीन पारियों में कुल 10 विकेट चटका दिए हैं। इस परफॉरमेंस से निश्चित रूप से उनका हौसला बढ़ा होगा।

नॉर्थहैम्पटनशायर के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि चहल चैंपियनशिप में आगे भी इसी तरह का उम्दा प्रदर्शन जारी रखेंगे। अगर वह टूर्नामेंट में आगे भी इसी तरह से छाप छोड़ते रहे, तो बीसीसीआई के चयनकर्ता जरूर उन्हें मौका देने के बार में सोच सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications