RJ Mahvash share video for breakup: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद से ही चहल और आरजे महवश के डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अब तक कुछ ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन, महवश को अक्सर आईपीएल मैचों के दौरान पंजाब किंग्स की टीम के लिए चीयर करते देखा गया है।
चहल के तलाक के बाद आरजे महवश अक्सर उनके साथ नजर आ रही हैं। वहीं चहल भी महवश को अपनी स्पाइन बताते हैं। इन सबके बीच आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह ब्रेकअप के बारे में अपनी फीलिंग्स बयां करती हुई नजर आ रही हैं।
आरजे महवश ने ब्रेकअप पर बयां की अपनी फीलिंग्स
सोमवार शाम आरजे महवश ने एक रील शेयर की है, जिसमें उन्होंने मॉडर्न समय के ब्रेकअप के कड़वे होने पर चर्चा की। शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कहती हैं कि आजकल की जनरेशन के ब्रेकअप इतने गंदे क्यों होते हैं यार? ब्रेकअप को अपनी जिंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ, तुम्हारी नफरत बंदे को और ज्यादा बढ़ावा देती है। वहीं तुम्हारी माफी बंदे को आधा कर देगी, वह गिल्ट में आ जाएगा। तुम्हें लगता है कि तुम्हारे हाथ में है पर सब तय है। उन्होंने ब्रेकअप को खुद पर हावी ना करने की सलाह दी है। महवश ने वीडियो शेयर कर कैप्शन पर लिखा, ‘जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं!’
फैंस ने आरजे महवश की पोस्ट पर किए तमाम कमेंट्स
फैंस का मानना है कि आरजे महवश का यह वीडियो अप्रत्यक्ष रूप से चहल के लिए था। एक फैन ने महवश के वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि एक दिन चहल भाई भी आगे बढ़ जाएंगे। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि चहल भाई के लिए था यह वीडियो। एक दूसरे फैन ने महवश की तारीफ करते हुए लिखा कि भाभी का बात करने का स्टाइल मुझे पसंद आ रहा है।
