RJ Mahvash New Video: आरजे महवश को आज के वक्त में शायद ही कोई ना जानता हो। जब से आरजे महवश का नाम क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जुड़ा है, वह पहले से ज्यादा लाइमलाइट में आ गई हैं। दोनों की डेटिंग की खबरे सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। आरजे महवश और युजवेंद्र चहल ने अपनी डेटिंग की खबर को अभी तक कंफर्म नहीं किया है और फैंस दोनों की शादी तक के बारे में बात कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल और आरजे महवश अपने रिश्ते को भले ही दोस्ती का रिश्ता बताते हों, लेकिन फैंस का मानना है कि दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं।इसी बीच आरजे महवश की सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में आ गई है, जिसमें उन्होंने अपने लाइफ पार्टनर को किसी और के साथ कंपेयर ना करने की सलाह दी है, इस पोस्ट को फैंस धनश्री वर्मा से जोड़ कर देख रहे हैं।क्या आरजे महवश ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धनश्री वर्मा पर साधा निशाना?दरअसल मंगलवार शाम आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह लाइफ पार्टनर के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह पार्टनर के बारे में कहती हैं कि तुम्हें मोटा इंसान पसंद है, तो उसके डेट करो। पतला इंसान पसंद है तो उसे डेट करो। जिसे मन हो उसे डेट करो, जो भी तुम्हारा टाइप हो (जिम वाला, अमीर, गरीब) उसे डेट करो। लेकिन अपने टाइप के अलग इंसान के साथ रिलेशनशिप में आकर उसको डिमोटिवेट मत फील कराओ, अपने पार्टनर को किसी और के पार्टनर के साथ कंपेयर मत करो। आपकी इस गलती की वजह से उस इंसान का आत्मविश्वास खत्म हो जाता है। आपके लिए यह बहुत छोटी बात होगी, लेकिन उस शख्स की पूरी लाइफ खराब हो जाती है। अगर आप उसको चीट करते हो तो वह इंसान खुद की गलती मानकर खुद को ही कोसता रहता है। आरजे महवश ने इस पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि तू रह दूसरे को खोज में, हम अपनी मौज में। View this post on Instagram Instagram Postफैंस ने धनश्री वर्मा के लिए किए कमेंटमहवश के इस वीडियो को फैंस धनश्री वर्मा से जोड़कर देख रहे हैं। एक फैन ने महवश की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि अप्रत्यक्ष रूप से धनश्री को जो भी सुनाना था सुना दिया। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि डॉयरेक्ट धनश्री के लिए मैसेज।फैंस के कमेंट्स (photo credit: instagram/rj.mahvash)