अपनी पत्नी धनश्री के जन्मदिन पर युजवेंद्र चहल ने शेयर किया प्यारा वीडियो, खास कैप्शन भी लिखा 

Photo Courtesy: Yuzvendra Chahal Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Yuzvendra Chahal Instagram Snapshots

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। बता दें कि धनश्री आज अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। धनश्री मौजूदा समय में भारत में हैं, जबकि यूजी इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेलने में व्यस्त हैं। यही वजह है कि चहल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो साझा करते हुए अपनी पत्नी को विश किया है।

Ad

दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने बुधवार को इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में चहल ने उन क्लिप्स को दिखाया है जिसमें वह धनश्री के साथ अलग-अलग मौकों और जगहों पर एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ चहल ने कैप्शन में लिखा,

काश मैं इस विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए वहां आपके साथ रह पाता, लेकिन जब तक हम फिर से एक नहीं हो जाते, मैं चाहता हूँ कि आप यह जान लें कि मैं आपसे इतना प्यार करता हूँ जितना शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आपके प्यार ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है और मैं हर उस पल के लिए आभारी हूँ जो हमने व्यक्तिगत और एक साथ बिताये हैं। जन्मदिन मुबारक हो छोटू। लव यू
Ad

बता दें कि यूजी और धनश्री ने साल 2020 में सात फेरे लिए थे। लॉकडाउन के दौरान यह भारतीय स्पिनर धनश्री से ऑनलाइन डांस सीखता था। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और फिर उनका रिश्ता प्यार में बदल गया।

वहीं क्रिकेट की बात करें तो पहले एशिया कप और फिर आगामी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में चयनकर्ताओं ने चहल को नजरअंदाज करते हुए टीम में जगह नहीं दी। इससे उन्हें काफी निराशा भी हुई थी। इसके बाद चहल ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न 1 में केंट की ओर से 3 मैच खेलने का करार किया। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेलते हुए अपना काउंटी डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने कुल पांच विकेट झटके थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications