Yuzvendra Chahal shares pictures with AB de Villieres: भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं। फैंस उनके मजाकिया अंदाज को काफी पसंद करते हैं। वहीं चहल भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो शेयर करते हैं। फैंस उनके वीडियो को खूब लाइक करते हैं। उनका हर पोस्ट काफी चर्चा में रहता है और इस बीच लेग स्पिनर ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने पूर्व साथी एबी डिविलियर्स से मुलाकात की और कुछ खास तस्वीरें भी शेयर की। युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में वो एबी डिविलियर्स से पंजा लड़ा रहे हैं। दरअसल, युजी ने डिविलियर्स के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें से एक में वो डिविलियर्स के कंधे पर सिर रखे हुए हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में चहल और एबी डिविलियर्स एक साथ हैं और तीसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे से पंजा लड़ा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postअब एकसाथ RCB में करिए वापसीयुजवेंद्र चहल के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक और फनी कमेंट्स कर रहे हैं। पोस्ट पर फैंस ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा कि मुझे तो लगता है कि युजी और डिविलियर्स के बीच कुछ तो बात चल रही है। एक यूजर ने युजी के पोस्ट पर कमेंट में लिखा कि अब एकसाथ RCB में करिए वापसी। फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/yuzi_chahal23)आंख में चोट लग जाने की वजह से जल्दी लेना पड़ा रिटायरमेंटबता दें कि एबी डिविलियर्स ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी आंख में कैसे चोट लगी और उसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से जल्दी रिटायरमेंट लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने गलती से उनकी आंख में लात मार दी थी, जिसकी वजह से दाई आंख की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगी थी। खेलना तो दूर की बात देखने में भी तकलीफ होती थी। आंख का इलाज कराने के बाद भी सुधार नहीं हुआ और मुझे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना पड़ा। सौभाग्य से बाईं आंख से मैंने अपने करियर के आखिरी दो सालों में खेला।